30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चंपारण में स्कूल छोड़ दुकान पर मिले शिक्षक हुए सस्पेंड, गोपालगंज में 110 शिक्षकों पर बड़ा एक्शन

Bihar Teacher: शिक्षा विभाग एक बार फिर एक्शन में है. विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सोमवार को कई स्कूलों का फोन से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हरसिद्धी प्रखंड के धवही खालसा टोला के प्रधान शिक्षक को स्कूल के बदले दुकान पर बैठे देख काफी नाराज हुए. इधर, विभाग ने गोपालगंज में लापरवाह 110 शिक्षकों के वेतन रोकने का फैसला किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Teacher: पटना. पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धवही खालसा टोला के प्रधान शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जब उनको फोन पर वीडियो कॉल किया तो वो स्कूल की जगह दुकान पर बैठे मिले थे. इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने पूर्वी चंपारण के डीईओ को स्वयं स्कूल में जाकर जांच करने के आदेश दिए थे.

बच्चों को नहीं मिलता था एमडीएम

विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण डीईओ के आदेश पर डीपीओ (स्थापना) उक्त विद्यालय में पहुंचे तो पूरी पोल-पट्टी खुल गई. उक्त विद्यालय के बच्चों को एमडीएम से भी वंचित रखा गया था. बिना छुट्टी के प्रधान शिक्षक रितेश कुमार वर्मा गयाब थे. इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षक रितेश कुमार वर्मा से कार्यस्थल पर ही स्पष्टीकरण की मांग की. आरोपी शिक्षक के जवाब से असंतुष्ट होकर जिला शिक्षा कार्यालय पूर्वी चंपारण ने आरोपी शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिय़ा है.

हाजिरी नहीं लगानेवाले शिक्षकों के वेतन पर रोक

शिक्षा विभाग के सख्त आदेश के बावजूद हाजरी लगाने के मामले में शिक्षकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. इस मामले में अकेले गोपालगंज में 100 से अधिक शिक्षकों पर विभाग ने कार्रवाई की है. जिले के कुचायकोट प्रखंड के शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जिले के 110 शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनकी एक दिन की वेतन रोक कर दी और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की. यदि शिक्षकों ने निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जाएगी.

शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संभव

विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हाजिरी रजिस्टर के साथ-साथ ई-शिक्षा कोष ऐप पर भी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद कुछ शिक्षक इस निर्देश की अनदेखी कर रहे हैं. ऑनलाइन उपस्थिति की हुई जांच में 110 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी, जबकि कुछ शिक्षकों ने समय के बाद अपनी हाजिरी बनाई थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समय पर स्पष्टीकरण न देने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel