22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन 72 शिक्षकों को मिलेगा राजकीय पुरस्कार, 29 महिला टीचर का भी हुआ सेलेक्शन…

Bihar Teacher Award: बिहार के 72 टीचरों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. 29 महिला शिक्षकों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पांच सितंबर को पटना में इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

Teacher Award 2025: शिक्षा विभाग ने बिहार राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 72 शिक्षकों के चयन की घोषणा कर दी है. इन चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जायेगा. यह समारोह सुबह दस बजे से शुरू होगा. पुरस्कार में 30 हजार रुपये एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जायेगा.

29 महिला शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

शिक्षा विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुरस्कार के लिए चयनित हुए शिक्षको में से महिला शिक्षकों की संख्या 29 है. इसमें राज्य के सभी जिलों से शिक्षकों का चयन किया गया है. उत्कृष्ट और नवाचारी शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक इस पुरस्कार के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार की राशि इस साल दोगुनी की गई है. हरेक साल 30 से कम शिक्षकों का चयन राज्य पुरस्कार के लिए होता था. इस बार रिकार्ड संख्या में शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया है.

ALSO READ: Video: बिहार में एनकाउंटर का लाइव वीडियो देखिए, रिवर्स में भागती स्कॉर्पियो पर चली पुलिस की ताबड़तोड़ गोली

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए 72 शिक्षकों की लिस्ट यहां देखिए…

पटना के इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

आधिकारिक जानकारी के अनुसार] पटना जिले के फुलवारी शरीफ इसोपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्विवेदी, पटना जिले के खुशरूपुर स्थित पीएमश्री महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षक अंकिता कुमारी और पटना में मनेर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक विलफ्रेड हेनरी को पुरस्कृत किया जायेगा.

गयाजी के इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

गयाजी के दो शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयन किया गया है यह सम्मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित समारोह में दिया जाएगा. बांके बाजार प्रखंड के मध्य विद्यालय नावाडीह के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार व अतरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पाली की प्रधान शिक्षिका कुमारी आरती सिंह को राजकीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

गयाजी में दो बड़े के बाद अब छोटे भाई को भी पुरस्कार

गयाजी के दोनों शिक्षकों के इस पुरस्कार के चयन के लिए लोगों ने बधाई दी है. प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष उनके बड़े भाई, मध्य विद्यालय डिहुरी के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को भी राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.इससे परिवार में भी ख़ुशी का माहौल है.

प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार की उपलब्धि

वीरेंद्र कुमार अपने विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय घोषित करा चुके हैं. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए “चिल्ड्रन बैंक” की व्यवस्था की, साथ ही अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने के लिए “ अभिभावक के नाम पाती अभियान” चलाया. शिक्षण के नए आयाम खोलने हेतु उन्होंने आइसीटी आधारित लाइव क्लासेस की व्यवस्था स्थापित की. जनसमुदाय के सहयोग से विद्यालय की आधारभूत संरचना मजबूत कराया, जिसके परिणामस्वरूप उनके विद्यालय से हर साल छात्र राष्ट्रीय सामवेद छात्रवृत्ति परीक्षा एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel