बिहार के सरकारी स्कूलों में कामकाज के लिए रमजान पर सरकार की ओर से छूट दी गयी है. स्कूलों में मुस्लिम शिक्षकों और अधिकारियों को दो घंटे कम काम करने की अनुमति मिली है. शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस आदेश से जुड़े दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. शिक्षक संगठनों की तरफ से रमजान के लिए यह मांग की गयी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
सरकारी स्कूलों के मुस्लिम शिक्षकाें और कर्मियों के लिए छूट
बिहार के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक और परियोजना विद्यालयों में कार्यरत मुस्लिम शिक्षकों व कर्मियों को रमजान की अवधि के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले आने तथा एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी गयी है.
डीइओ को दिए गए दिशा-निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस आशय के आदेश गुरुवार को जारी कर दिये हैं. इस पर प्रभावी अमल के लिए उन्होने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिये हैं.
शिक्षक संगठनों ने की थी मांग
दरअसल, विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विद्यालयों में रमजान के महीने में मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए कार्यालय समय से एक घंटा पहले आने और एक घंटा पहले विद्यालय छोड़ने की अनुमति देने का आग्रह किया था. जिसे स्वीकार करते हुए अब रमजान के लिए यह फरमान जारी कर दिया गया है. इस आदेश से मुस्लिम कर्मचारियों और शिक्षकों को राहत मिलेगी.