15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar School Reopen : सोमवार से खुल जाएंगे बिहार के स्कूल-कॉलेज, जानें किन गाइडलाइन्स का करना होगा पालन…

पटना. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से राज्य के सरकारी स्कूल-कॉलेज खुल जायेंगे. अपने शिक्षकों से विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन लेने के लिए छात्र अभिभावकों से अनुमति लेकर आ सकेंगे. शिक्षा विभाग के आदेश को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

पटना. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से राज्य के सरकारी स्कूल-कॉलेज खुल जायेंगे. अपने शिक्षकों से विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन लेने के लिए छात्र अभिभावकों से अनुमति लेकर आ सकेंगे. शिक्षा विभाग के आदेश को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

कैंपस को सैनिटाइज किया गया

राजधानी के बापू स्मारक उच्च विद्यालय व कई अन्य विद्यालयों में भी शनिवार को सभी क्लासरूम, स्टाफ रूम, तथा कार्यालय सहित पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया गया. साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को उन्हें फोन कर राज्य सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश से अवगत कराते हुए उन्हें विद्यालय आने के संबंध में विस्तृत जानकारी देने में व्यस्त दिखे.

गाइडलाइन के अनुसार खुलेंगे स्कूल

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा ने बताया कि चूंकि यह विद्यालय कोरेंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग हो चुका था इसलिए विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय को विशेष रुप से छात्राओं के आने के पहले सैनिटाइज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की नवम एवं दशम वर्ग की छात्राओं को तीन अलग-अलग खंडों में बांटकर कर शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार एक छात्रा को सप्ताह में अल्टरनेट डे यानी मात्र दो दिन ही आने का निर्देश दिया गया है. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराते हुए वर्ग कक्षा में बैठने की व्यवस्था सहित हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था कर ली गयी है.

Also Read: COVID-19 BIHAR: बिहार में मिले कोरोना के 1,457 नए मामले, जानें हर जिले में संक्रमण की वर्तमान स्थिति…
इन चीजों पर रहेगी रोक

विद्यालय में एसेंबली (प्रार्थना सभा), खेलकूद, प्रैक्टिकल क्लास, लंच सहित वैसे सभी सामूहिक गतिविधियों पर रोक होगी, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग के मानक का उल्लंघन हो. सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को शिक्षा विभाग के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें