Bihar Road News: बिहार में ग्रामीण सड़कों पर सरकार ने पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है. ग्रामीण सड़कों को बनाने की योजना पर पूर्व से ही संबंधित विभाग सक्रिय दिखा है. इस बीच भागलपुर और बांका जिले के लिए खुशखबरी सामने आयी है. दोनों जिले की ग्रामीण सड़क भी चचाचक होगी. 414.92 करोड़ रुपये की लागत ये इन दो जिलों के डेढ दर्जन ग्रामीण सड़कों को बनाने की मंजूरी मिल गयी है. सड़क निर्माण के लिए टेंडर खुल गया है.
भागलपुर और बांका में बनेगी ग्रामीण सड़कें
भागलपुर और बांका जिले में 589 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनेगी और इसके प्रपोजल को मंजूरी दी गयी है. ग्रामीण सड़क के निर्माण पर करीब 414.92 करोड़ खर्च होंगे. सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) कार्य एजेंसी के माध्यम से करायेगी. इसमें भागलपुर जिले की 10 एवं बांका जिले की 8 ग्रामीण सड़कें है. खर्च होने वाली राशि भागलपुर के लिए 170.81 करोड़ रुपये एवं बांका के लिए 244.11 करोड़ रुपये शामिल है. इस राशि में ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट राशि भी शामिल है.
ALSO READ: Photos: भागलपुर में सरकारी बस में लगी आग, पटना में चलती स्कॉर्पियो धू-धू कर जली तो बाहर भागे लोग
टेंडर खुला, 6 साल तक एजेंसी ही करेगी देखरेख
ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यालय की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके तहत टेक्निकल बिड 26 मार्च को खोली जायेगी. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च ही निर्धारित की गयी है. सड़क का निर्माण होने के बाद चयनित एजेंसी के लिए ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट करना छह साल तक करना अनिवार्य होगा.
भागलपुर में बनने वाली सड़कों की जानकारी…
- ग्रामीण सड़कों की संख्या: 10
- लंबाई : 169 किमी
- खर्च : 170.81 करोड़ रुपये
बांका में बनने वाली 8 सड़कों की जानकारी…
- ग्रामीण सड़कों की संख्या : 08
- लंबाई : 420 किमी
- खर्च : 244.11 करोड़ रुपये
भागलपुर के इन प्रखंडों में बनेगी सड़क…
- गोराडीह
- जगदीशपुर
- नाथनगर
- शाहकुंड
- सुलतानगंज
- सबौर
- सन्हौला
- बिहपुर
- इस्माइलपुर
- नवगछिया
बांका के किन प्रखंडों में बनेगी सड़क
- अमरपुर
- बांका
- बेलहर
- फुल्लीडुमर
- शंभूगंज
- बाराहाट
- बौंसी
- रजौन