Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना बढ़ने लगी है. इधर, पटना और भागलपुर में गुरुवार को वाहनों में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने दो वाहनों को आगोश में ले लिया और पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया. भागलपुर में बस स्टैंड में खड़ी सरकारी बस में अचानक आग लग गयी. जबकि पटना में चलती हुई एक स्कॉर्पियो में आग लग गयी. हालांकि किसी तरह के जान माल की नुकसान दोनों ही घटना में नहीं हुई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है.
पटना में चलती स्कॉर्पियो में लगी आग
पटना के चित्रगुप्त नगर थाने के धनुष पुल के नीचे अचानक एक स्कॉर्पियो में आग लग गयी. घटना के समय वाहन में चार लोग सवार थे. देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में अंदर बैठे लोग बाहर निकलकर भागे. दमकल की टीम को इसकी सूचना मिली तो करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बोले अग्निशमन पदाधिकारी…
गुरुवार शाम 7 बजे के करीब हुई इस घटना के बारे में अग्निशमन पदाधिकारी मनोज जट ने बताया कि गाड़ी नंबर BR-06-PF-0736 स्कॉर्पियो में आग लगी है. गाड़ी में सवार लोगों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है.

भागलपुर में खड़ी बस में लगी आग
इधर, भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना के समीप जीरोमाइल बस स्टैंड परिसर में खड़ी पथ परिवहन निगम की बस में गुरुवार रात अचानक आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैल गयी. बस से आग की तेज लपटें उठने लगी. हालांकि बस में कोई भी सवार नहीं था. खाली बस स्टैंड में लगी हुई थी. जिसमें अचानक किसी वजह से आग लग गयी.

दमकल गाड़ी पहुंची, आग पर काबू पाया
घटना की जानकारी पाकर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में मौजूद छोटी दमकल गाड़ी फौरन मौके पर पहुंची और और आग बुझाने की कोशिश करने लगी. तब तक अग्निशमन कार्यालय से तीन बड़ी गाड़ियां भी पहुंची. जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका.मौके पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना से पुलिसबलों को भी लगाया गया.
दूसरे स्टैंड पर खड़ी थी बस
मिली जानकारी के अनुसार यह बस पूर्णिया से भागलपुर आना-जाना करती थी. हालांकि, सरकारी बस तिलकामांझी स्थित बस स्टैंड से ही खुलती है. लेकिन पूर्णिया जानेवाली बस किन कारणों से जीरामाइल के पास पार्क की गयी थी, इस बारे में किसी को मालूम नहीं है.
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी बोले…
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां टीम के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया. बस में मौजूद कपड़े और रेक्सीन की सीटों की वजह से आग ने तुरंत भयावह रूप ले लिया. उन्हें आशंका है कि बस की बैटरी में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. हालांकि उन्होंने मामले की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही इसकी सही जानकारी दे पाने की बात कही.