Bihar Road Accident: गुरुवार की शाम पटना के फुलवारी शरीफ में बिहटा-सरमेरा सिक्स लेन पर बेलदारी चक पुल के पास दो बाइक की आमने–सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और आगे निकलने की होड़ में आपस में भिड़ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चकनाचूर हो गईं.
रास्ते में चारो युवकों की मौत
घटना की सूचना पर गौरीचक थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चारो घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि चारो की मौत रास्ते में ही हो गई थी. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि दो युवकों की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई. कहा जा रहा है कि चारो युवक जन्माष्टमी का छठहार का प्रसाद खाने गए थे और इसी दौरान हादसा हो गया.
लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
पुलिस ने मृतकों की पहचान गोपाल टोला निवासी सूरज, भेड़ गावा निवासी रविशंकर, विकास और संजय कुमार के रूप में की है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग एनएमसीएच पहुंचे जहां माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाने के बजाय सीधे एनएमसीएच ले गई. अगर तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो शायद चारो की जान बच सकती थी. इसे लेकर एनएमसीएच परिसर और बेलदारी चक पुल दोनों जगह लोगों ने हंगामा किया.
लोगों ने प्रशासन से की मांग
घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. कोई बता रहा कि एक बाइक सही लेन में थी और दूसरी बाइक रॉन्ग साइड में थी, जिसके कारण टक्कर हो गई. कई ग्रामीणों का कहना है कि चारो युवक जन्माष्टमी का प्रसाद खाने गए थे. मौके पर जुटी भीड़ ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर स्पीड नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो.

