27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain: बिहार में शुक्रवार से होगी भारी बारिश! इन जिलों में करवट लेने वाला है मौसम…

Bihar Rain News: बिहार का मौसम अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी सामने आयी है. मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. कोसी-सीमांचल के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है.

Bihar Rain: बिहार का मौसम अभी लगातार आंखमिचौली खेल रहा है. मानसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है. लंबे अरसे बाद इसबार मानसून समय से पहले ही भारत आ चुका है. धीरे-धीरे यह अन्य प्रदेशों की ओर बढ़ेगा और मानसून की बारिश अन्य राज्यों में शुरू हो जाएगी. बिहार में भी इन दिनों बारिश-आंधी और वज्रपात के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया है.

बिहार का मौसम कल कैसा रहेगा

IMD पटना के अनुसार, 28 मई दिन बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल,अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. वज्रपात और मेघगर्जन के आसार बने हुए हैं.

ALSO READ: बिहार में एक और नक्सली धराया, वर्षों से फरार था बारूद और केन बम तैयार करने वाला मंटू सदा

2 जून तक कहां बारिश की है संभावना?

30 मई यानी शुक्रवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 1 और 2 जून को सुपौल अररिया मधेपुरा सहरसा कटिहार और पूर्णिया जिले में बारिश की संभावना बन सकती है.

पूर्णिया का मौसम

पूर्णिया में आगामी 31 मई तक बारिश होते रहने के संकेत दिए गये हैं. मौसम इंडेक्स की मानें तो इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर में बारिश को लेकर नयी जानकारी मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई से 01 जून के दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel