28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ ने मचाया बवाल, JDU ने दे दी ये सलाह

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के रिलेशनशिप को लेकर किए गए फेसबुक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. पोस्ट के वायरल होने और फिर सफाई देने के बाद जदयू ने इसे पारिवारिक मामला बताया है, लेकिन, सवाल भी उठाए हैं. तेज प्रताप ने इसे सोशल मीडिया हैकिंग का मामला बताया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. शनिवार, 24 मई 2025 को उन्होंने फेसबुक पर अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ फोटो शेयर करते हुए उसे अपनी गर्लफ्रेंड बताया. साथ ही दावा किया कि वे 12 वर्षों से प्रेम संबंध में हैं. इस पोस्ट के सामने आते ही बवाल मच गया और पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. लेकिन विवाद गहराने के बाद तेज प्रताप ने न केवल पोस्ट डिलीट किया बल्कि यह भी दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है और एआई तकनीक का इस्तेमाल कर परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक

तेज प्रताप यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई देते हुए लिखा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है.” उन्होंने इस पूरी घटना को एक सोची-समझी साजिश करार दिया है. हालांकि, उनके इस दावे पर सियासी हलकों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

जदयू ने दी तीखी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ANI/status/1926542023462469739?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1926542023462469739%7Ctwgr%5Ea70eedc47a9500900b56a3c913c86ec148666189%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Fjdu-leader-neeraj-kumar-on-tej-pratap-yadav-relationship-with-anushka-yadav-post-2950446

तेज प्रताप यादव के इस प्रकरण पर जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कहा कि यदि सोशल मीडिया अकाउंट वाकई हैक हुआ है, तो साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की जानी चाहिए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “पोस्ट डिलीट करना और सफाई देना लालू परिवार की पुरानी आदत है.”

ALSO READ: Bihar New Expressway: बिहार को मिली नई उड़ान, इस एक्सप्रेस-वे पर हवा से बातें करेंगी गाड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel