“24 घंटे में Paracetamol जैसा असर दिखेगा”, तेजस्वी पर निशाना साधते ये क्या बोल गये PK?

Bihar Politics: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजनीति गरम है. इसी बीच प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती दी है. प्रशांत किशोर ने खुलेआम कहा है कि हिम्मत है तो तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ कर दिखायें. पढ़ें उन्होंने क्या कहा?
Bihar Politics: बिहार में इनदिनों राजनीतिक हलचल तेज है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी राघोपुर से नहीं बल्कि किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो इसका मतलब होगा कि उन्होंने हार मान ली है. प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि अगर तेजस्वी सुरक्षित सीट की तलाश में निकलेंगे, तो उनका हाल भी राहुल गांधी जैसा हो सकता है.
24 घंटे में असर दिखेगा…: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि राघोपुर में अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि “24 घंटे रुकिए, असर पेरासिटामोल जैसा दिखेगा.” हालांकि, उन्होंने साफ नहीं किया कि वो खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन इतना जरूर कहा कि तैयारी पूरी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने पूरे दिन राघोपुर में घूमकर लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं. रात करीब 8:30 बजे उन्होंने मीडिया से बात की.
राघोपुर की जनता चाहती है बदलाव: प्रशांत
मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “राघोपुर की जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि यहां बेरोजगारी, बाढ़ और स्थानीय स्तर की समस्याएं बहुत हैं. उन्होंने वोटरों से कहा कि अगर भ्रष्टाचार चाहिए तो नीतीश को वोट दीजिए, अपराध और ‘जंगल राज’ चाहिए तो लालू को चुनिए, लेकिन, अगर बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए तो जन सुराज को मौका दीजिए.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




