20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1300 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी बिहार पुलिस, अदालत के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई

Bihar Police: बिहार में अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. इस कड़ी में बिहार पुलिस ने सभी जिलों से ऐसे 1300 अपराधियों को चिह्नित कर सूची तैयार की है. इनमें सबसे अधिक 82 प्रस्ताव पटना पुलिस की तरफ से भेजा गया है.

Bihar Police: बिहार में अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. इस कड़ी में बिहार पुलिस ने सभी जिलों से ऐसे 1300 अपराधियों को चिह्नित कर सूची तैयार की है. इनमें सबसे अधिक 82 प्रस्ताव पटना पुलिस की तरफ से भेजा गया है. इस सूची में से 279 अपराधियों का प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है.

सबसे पहले इन जिलों के लिए आदेश जारी

इन प्रस्तावों में सबसे पहले किशनगंज और अब नवादा जिले के अपराधियों की संपत्ति जब्ती का आदेश जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार किशनगंज के तीन कुख्यात अपराधियों में ठाकुरगंज थाना के नगर पंचायत निवासी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, विशनपुर थाना के चांद हुसैन उर्फ चांद और सदर थाना के खगड़ा के मो. कुर्बान शामिल हैं.

बालू माफिया की जब्त होगी संपत्ति

नवादा जिले के नरहट थाना इलाके के बालू माफिया अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, कोर्ट ने पटना, जहानाबाद से एक-एक जबकि गया, मुजफ्फरपुर से दो-दो अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया है. यह प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी.

इन जिलों के इतने अपराधियों की हुई पहचान

अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए सबसे अधिक प्रस्ताव पटना जिले से आया है. यहां से 82, इसके बाद गया से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर से 43, भागलपुर से 43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण के 36, वैशाली से 33, पूर्णिया के 32, सिवान के 27 और बक्सर के 24 अपराधियों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है.

एडीजी ने क्या कहा?

इस संबंध में एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराध की बदौलत संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों की पहचान कर अदालत के आदेश पर इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें: 19 करोड़ से बिहार के इस जिले में बनेगी नई सड़क, बेहतर होगी ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel