11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सोशल मीडिया पर कट्टा लहराना पड़ा भारी,छपरा का युवक दबंगई दिखाते ही पुलिस के हत्थे चढ़ा

Bihar News: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर कट्टा लहराकर दबंगई दिखाना छपरा के एक युवक को महंगा पड़ गया. वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हुआ और पुलिस ने उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया. दबंगई की कोशिश जेल की सजा में बदल गई.

Bihar News: सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के लिए हथियार लहराना छपरा के एक युवक को जेल की हवा खिला गया. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में युवक कट्टा लोड करता और धमकाने वाले अंदाज में पोज देता नजर आया. सारण पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब वह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है.

सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाना पड़ा भारी, छपरा का युवक पहुंचा जेल

बिहार के छपरा जिले में सोशल मीडिया पर दबंगई का दिखावा करना एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा गया. युवक ने हथियार लहराते हुए अपनी जाति और बिरादरी का धौंस जमाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही घंटों में उसका यह खेल पुलिस ने खत्म कर दिया.

वायरल वीडियो में युवक खुलेआम कट्टा लहराते और गोलियां लोड करते दिखा. कैमरे की ओर धमकी भरे अंदाज में देखकर उसने ऐसा पोज दिया, मानो पूरे इलाके में अपनी दबंग छवि का ऐलान कर रहा हो. वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हुआ. मामला गंभीर देखते ही सारण पुलिस तुरंत हरकत में आई.

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

एकमा थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान गंजपर गांव निवासी छोटू कुमार राम के रूप में हुई. पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया. पूछताछ में छोटू ने कबूल किया कि वीडियो उसी ने बनाया और अपलोड किया था, ताकि गांव और इलाके में अपनी ‘धाक’ जमा सके.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छोटू हाल के दिनों में असामाजिक गतिविधियों में शामिल था. पुलिस को उसके बाइक छिनतई और अन्य विवादित घटनाओं में संलिप्त होने के संकेत मिले हैं. हालांकि, अब तक उसके खिलाफ कोई बड़ा आपराधिक केस दर्ज नहीं था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सारण पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के हथियारबाजी और दबंगई दिखाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. भविष्य में भी किसी ने ऐसी हरकत की तो उसी तरह सख्त कार्रवाई होगी.

Also Read: Bihar Makhana Industry: मखाना और चावल से बदलेगी बिहार की तस्वीर, स्थानीय उद्यमियों ने थामी कमान

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel