12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा 7.43 करोड़ का सम्मान, खेल सम्मान समारोह में सीएम करेंगे सम्मानित

Bihar News: बिहार के खिलाड़ी अब सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि सम्मान के मंच पर भी चमकेंगे. सरकार ने तय किया है कि इस साल राज्य के खिलाड़ियों, पैरा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल संघों को कुल 7.43 करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

Bihar News: बिहार सरकार की ओर से हर साल आयोजित होने वाला खेल सम्मान समारोह इस बार कई मायनों में खास होने वाला है. राज्य के 630 खिलाड़ी, 152 पैरा खिलाड़ी, 24 प्रशिक्षक, 5 खेल संघ और 1 खेल पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के हाथों खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की मेहनत को सम्मान देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी खेलों की ओर प्रेरित करेगा.

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

सरकार ने साफ किया है कि इस बार 7.43 करोड़ रुपये की राशि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बांटी जाएगी. इसमें वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. पैरा खिलाड़ियों को भी समान रूप से इस सम्मान में शामिल किया गया है.

खेल सम्मान समारोह के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. जो खिलाड़ी 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट रहे हैं, उन्होंने आवेदन किया था. इनमें नेशनल स्कूल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप और खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे बड़े आयोजन भी शामिल हैं.

पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया

खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल संघों ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था. आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कमेटी द्वारा गहन जांच की गई. खिलाड़ियों के प्रमाणपत्रों और उपलब्धियों को परखा गया. जिन आवेदनों में गड़बड़ी पाई गई, उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया और लिस्ट पोर्टल पर सार्वजनिक की गई. वहीं, आपत्ति दर्ज करने वालों के लिए भी अलग तारीख तय की गई थी.

इस आयोजन के जरिए सरकार ने खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि उनके पसीने की हर बूंद की कदर की जाएगी. सम्मान राशि और प्रमाणपत्र से खिलाड़ियों को न सिर्फ आत्मविश्वास मिलेगा बल्कि यह उनके करियर को भी नई दिशा देगा.

Also Read: Patna Durga Puja Traffic Plan : नवरात्र पर पटना का ट्रैफिक प्लान,12 सड़कें रहेंगी बंद, गांधी मैदान के चारों ओर नो-पार्किंग

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel