Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना में सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी नहीं मिलने की वजह से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी है. पटना के कई सीएनजी स्टेशनों पर गैस उपलब्ध नहीं थी. बुधवार की रात से ही न्यू बायपास रोड पर स्थित गेल के सीएनजी स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा. यहां सीएनजी गैस उपलब्ध नहीं थी. बताया जा रहा है कि पटना शहर के आधा दर्जन सीएनजी स्टेशन बीते 12 घंटे से ड्राई हैं.
सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतार
सीएनजी नहीं मिलने की वजह से पटना में वाहन चालकों को भारी मुसीबत उठानी पड़ी. अधिकतर सीएनजी स्टेशनों पर गैस खत्म है और कब तक उपलब्ध होगा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. कई सीएनजी स्टेशनों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पटना से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें नजर आ रहा है कि लोगों को गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.
डाक बंगला पर ट्रैफिक जाम की स्थिति
वाहनों में सीएनजी भरवाने के लिए लोग सड़कों पर इधर-उधर भटकते नजर आए. जहां सीएनजी उपलब्ध था वहां कई गाड़ियां पहुंचीं. इसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. जानकारी के अनुसार, सुबह 5:00 बजे नंदलाल छपरा स्टेशन पर गैस पुहंचा, जिसके बाद यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पटना के डाक बंगला चौराहा पर सीएनजी गैस लेने के लिए गाड़ियों की कतार के कारण जाम लग गया.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन