11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में जुआ अड्डा पर छापेमारी, 45 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपए और हथियार वगैरह बरामद

Bihar News: पटना में जुआ अड्डा पर छापेमारी की गयी. जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने देर रात को जलालपुर के एक घर में दबिश डाली. जानिए पूरा मामला...

Bihar News: पटना में जुआ खेलने रहे 45 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके पर से एक दर्जन से अधिक बाइक, 4 कार और पिस्तौल की बरामदगी भी हुई है. बीती रात को दानापुर में ये दबिश डाली गयी थी जिसके बाद पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 45 जुआरियों को 7लाख 10 हजार नगद रूपए के साथ गिरफ्तार किया. जुआ का अवैध धंधा चलाने वालों में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

वर्षो से बेरोकटोक चल रहे जलालपुर के जुआ अड्डे पर बीती देर रात एएसपी दीक्षा भावरे ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान मौके पर से 7लाख 10 हजार नगद रूपए के साथ 45 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है. एएसपी दीक्षा भावरे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जलालपुर में जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसआईटी टीम गठित की गयी और फिर छापेमारी की गई.

ALSO READ: Bihar By-election: बिहार में उपचुनाव जिन 4 सीटों पर हो रहा, जानिए वहां 2020 का क्या है लेखा-जोखा…

14 बाइक और 4 कार भी बरामद

एएसपी ने बताया कि सूचना पर एसआईटी टीम ने जलालपुर में धीरज कुमार के घर में छापेमारी की. यहां से 45 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 7लाख 10 हजार नगद रूपए और एक पिस्टल बरामद किया गया है. साथ ही जुआरियों के पास से 14बाइक और 4 कार समेत करीब पांच दर्जन मोबाइल जब्त किया गया है. एएसपी ने बताया कि बर्षो से जलालपुर में धीरज के घर पर बड़े पैमाने पर जुआ खेल का संचालन किया जा रहा था . छापेमारी में एएसपी क्यूआरटी टीम भी शामिल थी.

करीब 4 दर्जन गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

गौरतलब है कि पटना के कई अन्य इलाकों में पूर्व में जुआ की सूचना पर पुलिस दबिश डाल चुकी है. अवैध गेसिंग और जुआ के अड्डे पर कार्रवाई पहले भी हो चुकी है. वहीं दानापुर में हुई इस रेड ने जुआ कारोबारियों की नींद उड़ाकर रख दी है. एकसाथ 45 लोगों की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel