16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : नेशनल ट्रिप पर जाएंगे सरकारी स्कूल के बच्‍चे, देखेंगे ताजमहल-लालकिला! ‘मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना’ की शुरूआत जल्‍द

Bihar News : शिक्षा विभाग ‘मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना’ शुरू करने की तैयारी कर रहा है। लक्ष्य है बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकालकर देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर से सीधे रूबरू कराना है.

Bihar News : बिहार सरकार अपने सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों के लिए एक ऐतिहासिक पहल करने जा रही है. जी हां, वैसी ही योजना जैसे बड़े बड़े स्‍कूलों के बच्‍चों को मोटी फीस वसूल कर दी जाती है. दरअलस, अब राज्य के बच्‍चों को न सिर्फ बिहार देखने का मौका मिलेगा बल्कि देश के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ‘मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना’ शुरू करने की तैयारी में है. सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकालकर देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर से सीधे रूबरू कराया जाए.

नए सत्र से शुरू हो सकती है योजना

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस योजना को उत्‍साहित होकर अपने विभाग के समक्ष रखा. उन्‍होंने विभागीय समीक्षा बैठक में इस योजना के बारे में बताते हुए इसे जल्‍द शुरू करने का निर्देश दिया. उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि इस योजना को जल्द धरातल पर उतारा जाए. ताकि Government School के बच्‍चों को भी भारत के दर्शन का मौका मिल सके. उम्मीद है कि नए शैक्षणिक सत्र से इस योजाना की विधिवत शुरुआत हो जाएगी.

इस तरह की योजना अभी ऐसे चल रही है

इस समय बिहार में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना और मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना चलाई जा रही है. इनमें बच्चों को राज्य के भीतर के ही ऐतिहासिक और शैक्षणिक स्थल घुमाए जाते हैं. इन योजनाओं की सफलता देखकर सरकार अब माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को भारत दर्शन कराने जा रही है. जो सरकारी स्‍कूल के बच्‍चों का मानसिक विकास और देश को देखने के नजरिए को भी मजबूत करेगा.

ये है सरकार का विजन 

Bihar Government अब नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के समग्र विकास पर जोर देना चाहती है. इसमें Experiential Learning पर जोर दिया गया है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बिहार सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. शिक्षा विभाग इसकी रूपरेखा, बजट और यात्रा प्रबंधन पर अंतिम तैयारियां कर रहा है. माना जा रहा है आने वाले नए सत्र से इस योजना की शुरुआत भी हो जाएगी.

ये हैं प्रमुख स्थल जहां बच्‍चे जाएंगे घूमने

सरकार की योजना है कि बच्‍चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि वास्‍तविक ज्ञान से भी परिचित कराया जाए. इसके लिए भारत के ‘आइकॉनिक इंडिया’ को घुमाने का प्रस्‍ताव रखा गया है. ताकि बच्‍चे भारत की विरासत को देख और समझ पाएं. ऐसे अनुभव बच्‍चों के साथ पूरी‍ जिंदगी रहते हैं.

  • ताजमहल, आगरा – विश्व धरोहर और प्रेम का प्रतीक
  • लालकिला व कुतुब मीनार, दिल्ली – मुगल और सल्तनत काल की विरासत
  • चारमीनार, हैदराबाद – 16वीं सदी का अनोखा स्थापत्य
  • गोवा – प्रसिद्ध बीच और पर्यटन का रोमांच
  • केरल – हरी-भरी प्रकृति और बैकवॉटर
  • दार्जिलिंग – हिमालय की गोद में अद्भुत पहाड़ियां
  • ऋषिकेश – योग-ध्यान और अध्यात्म
  • जयपुर – गुलाबी शहर और राजस्थानी संस्कृति
  • वाराणसी-सारनाथ – धर्म और इतिहास की जीवंत धरोहर
  • कोलकाता, प्रयागराज, चित्रकूट – साहित्य, संस्कृति और अध्यात्म का संगम

    Also Read : बिस्मिल्लाह से लेकर ‘ॐ’ तक… भाषाई विविधता का खूबसूरत नजारा- किस भाषा में किसने लिया शपथ- देखें पूरी लिस्ट
Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel