16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhansabha : बिस्मिल्लाह से लेकर ‘ॐ’ तक… भाषाई विविधता का खूबसूरत नजारा- किस भाषा में किसने लिया शपथ- देखें पूरी लिस्ट

किसी ने उर्दू के नर्म लहजे में शपथ ली, तो किसी ने संस्कृत के मंत्रोच्चार से माहौल बदल दिया. सबसे ज्यादा चर्चा मैथिली में शपथ लेने वाले विधायकों की रही.

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा का पहला दिन इस बार बिल्कुल अलग रहा. सदन में सिर्फ शपथ की आवाज नहीं गूंजी, बल्कि कई भाषाओं की मिठास भी सुनाई दी. किसी ने उर्दू के नर्म लहजे में शपथ ली, तो किसी ने संस्कृत के मंत्रोच्चार से सदन का माहौल बदल दिया. सबसे ज्यादा चर्चा मैथिली में शपथ लेने वाले विधायकों की रही. प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की. और इसी के साथ बिहार विधानसभा के सदन में भाषाई विविधता का खूबसूरत गवाह बनता दिखा.

मैथिली की गूंज सबसे तेज

बिहार विधानसभा में मैथिली भाषा सबसे उभर नजर आई. मैथिली में शपथ लेने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही. इनमें कुल 14 विधायकों मैथिली में शपथ ली. इनमें सुधांशु शेखर, विनोद नारायण झा, मीना कुमारी, माधव आनंद, नीतीश मिश्रा, सुजीत कुमार, विनय कुमार चौधरी, मैथिली ठाकुर, राजेश कुमार मंडल, संजय सरावगी, रामचंद्र प्रसाद, मुरारी मोहन झा और आसिफ अहमद रहे. 

सबसे खास लम्हा जिसने सबका ध्‍यान खींचा

शपथ ग्रहण के दौरान सबसे खास पल वो नजर आया जब बिहार विधानसभा के भीतर ‘बिस्मिल्‍लाह’ की आवाज आई और फिर मैथिली में शपथ ली गई. आसिफ अहमद ने पहले ‘बिस्मिल्लाह रहमाने रहीम’ कह कर शपथ की ग्रहण की शुरूआत की और मैथिली में शपथ लिया.  यह दृश्य सदन में चर्चा का कारण बन गया. आसिफ अहमद, मधुबनी के बिस्‍फी से राजेडी के विधायक हैं. वो बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल को हरा कर सदन पहुंचे हैं.

सदन में दिखा भाषाई और सांस्‍कृतिक ट्रास्‍ट

सदन के भीतर उर्दू में शपथ लेने वालों की संख्‍या काफी कम रही लेकिन प्रभाव बड़ा रहा. कुल 5 विधायक उर्दू में शपथ लेने को आगे आए. इनमें आबिदुर रहमान, मो. मुर्शिद आलम, मो. कमरूल हुदा, सरवल आलम और अखतरुल ईमान रहे. दिलचस्प बात रही कि मुसलमानों के हितों की बात करने की बात करने वाली एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के विधायक गुलाम सरवर ने उर्दू की बजाय हिंदी में शपथ ली. उनके इस एक्‍शन ने सबका दिल भी जीत लिया. उन्‍होंने ऐसा कर व्‍यापक संदेश देने की कोशिश की.

संस्कृत में मंत्रोच्चार ने बदला माहौल

18वीं विधानसभा के पहले सत्र के दौरान आज शपथ ग्रहण के दौरान संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायक सबसे कम थे. इस शपथ ग्रहण के दौरान मंत्रोच्‍चारण ने सदन में पूरा माहौल बदल दिया. संस्‍कृत में शपथ लेने वालों में तारकिशोर प्रसाद, रतनेश सदा, मिथिलेश तिवारी, संजय कुमार सिंह और वीरेंद्र कुमार विधायक थे. इनमें तारकिशोर प्रसाद का संस्कृत उच्चारण काफी चर्चा में रहा. वहीं, अंग्रेजी में शपथ लेने वाले एक मात्र विधायक भी अलग चर्चा में रहे. चिराग पासवान की पार्टी के विष्णु देव पासवान ने अंग्रेजी में शपथ ली.

ALSO READ : Video: ‘सतत लेती हूं, विधि रखती हूं…’, बिहार के बाहुबली की विधायक पत्नी शपथ लेने में कई बार अटकीं

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel