ePaper

Bihar News: नेपाल से सटे जिलों में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी, बॉर्डर एरिया में 72 घंटे पेट्रोलिंग का आदेश

24 Jan, 2026 7:45 am
विज्ञापन
india Nepal border districts high alert

इंडिया-नेपाल बॉर्डर (फोटो-एक्स)

Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बॉर्डर एरिया में 72 घंटे पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. साथ ही पूरे बिहार में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक्सट्रा पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समेत तमाम इटेलिजेंस एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. खासकर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे बॉर्डर वाले जिले में चौकसी बढ़ाई गई है.

72 घंटे पेट्रोलिंग का आदेश जारी

गणतंत्र दिवस को लेकर बॉर्डर वाले जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सेंट्रल एजेंसियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें 72 घंटे तक बार्डर एरिया पर विशेष पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया था. गणतंत्र दिवस से पहले राज्यभर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील जगहों पर एक्सट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

पश्चिम चंपारण से अररिया तक गश्ती तेज

सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की ओर से ड्रोन के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है. घुसपैठ या विस्फोटक पहुंचाने की कोशिश हो सकती है. इसी को देखते हुए बॉर्डर इलाकों में निगरानी मजबूत की गई है. रात में गश्त और चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है. बिहार से सटे नेपाल सीमा पर लगातार आवाजाही को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पश्चिम चंपारण से अररिया तक सटे नेपाली इलाकों के साथ-साथ बिहार की सीमा पर भी एसएसबी और स्थानीय पुलिस की गश्त जारी है.

सरस्वती पूजा पर भी खास निगरानी

सरस्वती पूजा को लेकर भी बिहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पूजा पंडालों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और भीड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती रही. कई जगहों पर तोपर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहे. ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की गई. सीमा वाले जिलों में खास सतर्कता बरती गई.

Also Read: Bihar News: गंगा-गंडक-कोसी-सोन बनेंगी विकास की धुरी, जलमार्गों से बढ़ेगा बिहार का व्यापार

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें