Bihar News: गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. गृह निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.
मकान की छत की ढलाई का चल रहा था काम
जानकारी के अनुसार, गांव में एक मकान की छत की ढलाई का काम चल रहा था. छत तक मिक्सर मशीन को बिजली आपूर्ति देने के लिए तार जोड़ा जा रहा था कि तभी अचानक तेज करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से ठेकेदार और तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान त्रिलोकपुर निवासी ठेकेदार 55 वर्षीय नसरूदीन मियां, 30 वर्षीय नीरज कुमार और 48 वर्षीय बलिराम सिंह के रूप में की गई है. वहीं झुलसे मजदूर जितेंद्र सिंह का इलाज जारी है.
पूरे इलाके में छाया मातम
हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सूचना पाकर उचकागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि गांव में यह दर्दनाक हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है.

