Bihar News: राज्य के युवाओं को डाकघरों से जोड़ने और पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से बिहार में जल्द ही पांच जेनजी (Gen-Z) डाकघर खोले जाएंगे. ये डाकघर पूर्वी भाग, उत्तरी भाग और गया क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे. मार्च महीने तक भागलपुर और मुजफ्फरपुर में दो-दो जेनजी डाकघर, जबकि गया में एक जेनजी डाकघर खोलने की योजना है.
जेनजी डाकघरों का मकसद युवाओं को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना है, ताकि वे पढ़ाई के साथ नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें. यहां युवाओं के लिए पढ़ने-लिखने, चर्चा करने और सीखने का अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा.
Gen-Z डाकघरों में युवाओं को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि जेनजी डाकघरों के जरिए युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए डाकघरों को आकर्षक रंगों और आधुनिक डिजाइन में सजाया जाएगा. यहां युवाओं के लिए आरामदायक कुर्सियां, कॉफी मेकर मशीन, अखबार, मैग्जीन और जरूरी किताबें उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा फ्री वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे युवा ऑनलाइन स्टडी मटीरियल का लाभ उठा सकेंगे.
बिहार के इन जगहों पर जेनजी डाकघर एक्टिव
फिलहाल पटना आईआईटी और भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में जेनजी डाकघर काम कर रहे हैं. डाक विभाग का फोकस शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे डाकघर खोलने पर है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ा जा सके. इस साल एक और इंजीनियरिंग कॉलेज में जेनजी डाकघर खोलने की तैयारी है. आगे चलकर राज्य के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institute) में इसे विस्तार दिया जाएगा.
छोटे-छोटे बचत प्लान भी होगा शुरू
युवाओं को बचत की आदत डालने के लिए डाक विभाग छोटे-छोटे बचत प्लान भी शुरू कर रहा है. इन योजनाओं के तहत युवा अपनी पॉकेट मनी या पार्ट टाइम जॉब से कमाए गए पैसे डाकघरों में जमा कर सकेंगे. उच्च शिक्षा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बचत खाते और इंश्योरेंस प्लान भी तैयार किए जा रहे हैं. डाक विभाग का मानना है कि इससे युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिलेगी.

