Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, सांसद तारिक अनवर बाढ़ का जायजा लेने के लिए बाढ़ पीड़ितों के कंधे पर ही सवार होकर पहुंचे. रविवार को सांसद कटिहार के बरारी और मनिहारी विधानसभा इलाके में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे.
समर्थक और कार्यकर्ता रहें मौजूद
इस दौरान सांसद तारिक अनवर के साथ उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. पहले तो ट्रैक्टर के जरिये कुछ इलाकों का निरीक्षण किया. लेकिन, एक जगह ऐसा आया जहां उन्हें पैदल चलने की जरूरत पड़ी. निरीक्षण के दौरान सांसद कीचड़-पानी देखकर युवक के कंधे पर चढ़ गए. इस पूरे वाकये को किसी से रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही सांसद तारिक अनवर विवादों के बीच घिर गए हैं.
कंधे पर चढ़ाकर पार कराया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निरीक्षण के दौरान धुरियाही पंचायत में पहुंचे सांसद एक व्यक्ति के कंधे पर चढ़े हुए हैं. वह व्यक्ति सांसद को कीचड़ और पानी भरे रास्तों से पार करा है. इसके साथ ही कुछ लोग सांसद को पीछे से पकड़े हुए हैं, ताकि सांसद गिर ना जाएं. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट्स यूजर की तरफ से किए जा रहे हैं.
क्या बोले सांसद तारिक अनवर?
दूसरी तरफ ग्रमीणों से बातचीत करने और निरीक्षण के बाद सांसद तारिक अनवर ने कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार से इस आपदा को देखते हुए विशेष पैकेज की मांग करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे.

