Bihar News: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से बनाये गये 21 जन सुविधा केंद्र में से 20 केंद्रों को अब स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है. इन केंद्रों को अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां शहर के लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. इन सभी केंद्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है. ये डॉक्टर ओपीडी के जरिये आम लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई लिस्ट
पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि सभी केंद्रों की साफ-सफाई और सामान का ऑडिट पूरा हो चुका है और इसकी लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है. साथ ही अब संचालन के लिए भी उन्हें हैंडओवर कर दिया गया है. सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर खांसी, जुकाम और बुखार जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज होगा. साथ ही छोटी-मोटी चोटों का भी प्रबंधन किया जायेगा.
ये भी किए जायेंगे जांच
इसके अलावा मातृ-शिशु देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिसमें गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, नवजात शिशुओं का टीकाकरण और पोषण संबंधी सलाह शामिल है. यहां मुफ्त ब्लड टेस्ट, एनीमिया की जांच सामान्य दवाइयां भी दी जायेंगी. इन केंद्रों पर एएनएम, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट और अकाउंटेंट जैसे कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जायेगी.
एजेंसी का चयन नहीं होने से योजना हुई थी फ्लॉप
मालूम हो कि जन सेवा केंद्रों पर लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जीएसटी सेवा, बिजली बिल, पैन कार्ड, रेलवे टिकट, हवाई टिकट, गैस बुकिंग, होल्डिंग टैक्स, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य सेवाएं, ट्रेड लाइसेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति और आय प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, फास्टैग, फसल पंजीकरण, वोटर आइडी, रिचार्ज, पासपोर्ट, बीमा, आदि की सुविधाएं मिलनी थीं. लेकिन, एजेंसी के चयन नहीं होने से यह योजना सफल नहीं हो सकी.
Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में बहाल होंगे 7480 संविदा कर्मी, जानिए कब से होगी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

