28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 7 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

AIMIM ने किया कुढ़नी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार के गोपालगंज में हुए विधानसभा उपचुनाव में राजद की हार हुई है. इस हार की एक बड़ी वजह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बताया जा रहा है. क्योंकि गोपालगंज विधानसभा सीट पर AIMIM के उम्मीदवार को 12 हजार वोट मिले थे जो की राजद के हार की एक बड़ी वजह बनी थी. इसी तरह ओवैसी की पार्टी AIMIM अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी राजद का खेल बिगाड़ने की तैयारी कर रही है. ओवैसी की पार्टी ने कुढ़नी उपचुनाव में भी उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

गुजरात चुनाव 2022 में अब JDU की भी एंट्री

गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के घमासान में अब जनता दल युनाइटेड (JDU) की भी एंट्री हो गयी है. बिहार में आमने-सामने होने के बाद अब गुजरात में भी जदयू-भाजपा एक दूसरे से टकराएगी. गुजरात चुनाव के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ जदयू का गठबंधन हुआ है. जिसकी जानकारी बीटीपी पार्टी के अध्यक्ष छोटूभाई बसावा ने दी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

EWS Reservation पर सुशील मोदी ने RJD को घेरा

EWS आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने आरक्षण के पक्ष में फैसला सुनाया है. केंद्र सरकार के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद अब बिहार में सियासी बयानबाजी का दौड़ शुरू हो गया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि RJD ने EWS के 10 फीसदी आरक्षण के विरोध में संसद के दोनों सदनों में मतदान किया था. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है. तेजस्वी यादव की पार्टी अब किस मुंह से सवर्णो से वोट मांगने जाएगी (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

गया सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र को बना दिया आईसीयू

Bihar में नशे पर पाबंदी लगाये जाने के बाद अब यहां के नशा विमुक्ति केंद्र के स्वरूप भी बदल दिये गये हैं. सदर अस्पताल (Jayaprakash Narayan Hospital) में बनाये गये नशा विमुक्ति केंद्र में 2019 से ही आइसीयू बना दिया गया है. यहां तैनात कर्मचारियों को भी दूसरे कामों में लगा दिया गया है. शुरुआत में नशा विमुक्ति केंद्र में ज्यादा मरीज भर्ती नहीं हुए. शराबबंदी के शुरू में कुछ लोग या उनके परिजन शराब की आदत को यहां छुड़ाने के लिए भर्ती कराये. कई लोग यहां से अपनी आदतों में बदलाव कर भी गये (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पूर्व मंत्री की जमीन पर JDU MLA के रिश्तेदारों का कब्जा

त्योहारों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में पहुंचे. शुरुआत में ही अररिया से ज़मीन अधिग्रहण के दो मामले आ गए, जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अररिया में कमाल हो रहा है. जनता दरबार में आये अररिया के दो फरियादियों की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हो क्या रहा है अररिया में. इस जिले से जमीन कब्ज़ा के इतने मामले आ रहे हैं. कमाल हो रहा यहां. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कटिहार में शराब मामले में छापा मारने गयी पुलिस पर हमला

 कटिहार में पुलिस ने शराब मामले में एक आरोपित को पकड़ा लेकिन उग्र लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों को घायल करके आरोपित को लोग अपने साथ लेकर चले गये. कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हो गये. पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है जबकि ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मुजफ्फरपुर में बच्ची का शव मिलने पर भड़के लोग

मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद लोग पुलिस प्रशासन पर भड़क गये. उग्र लोगों ने स्थानीय अघोरिया बाजार में जमकर बवाल काटा. उग्र भीड़ पुलिस को खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किये. कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई. इस पूरी घटना का एक विडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस उग्र भीड़ को समझाने में लगी थी, इसी बीच कुछ महिलाओं और युवकों ने काजी मोहम्मदपुर थाने की बोलेरो गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करते हुए गाड़ी पर हमला कर दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नालंदा के खेत से मिला मानव कंकाल

नालंदा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब खेत में एक कंकाल मिलने की खबर लोगों को मिली. जिले के चंडी थाना क्षेत्र के उतरा गांव के घोघरा खंदा में एक खेत से मानव कंकाल मिलने की सूचना सुबह-सुबह पुलिस को मिली. बरामद नरकंकाल के पास महिला का कपड़ा, बाल, जूता और चप्पल मिलने की खबर हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नीलम देवी के नीतीश कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अब नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा शुरू हो गयी है. नीतीश सरकार में दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह नये मंत्रियों को शामिल होना है. कार्तिकेय सिंह और सुधाकर सिंह दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. दोनों राजद कोटे से ही मंत्री थे. उनके इस्तीफे के बाद राजद कोटे के दूसरे मंत्रियों के पास उनका विभाग चला गया, लेकिन कैबिनेट में राजद के मंत्रियों की संख्या कम हो गई है. ऐसे में अब नीतीश कैबिनेट के विस्तार की बात हो रही है. देखना है इस विस्तार में किन विधायकों को मंत्री पद मिलता है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कटिहार में भाजपा नेता की हत्या

बिहार में फिर एकबार अपराधियों के निशाने पर राजनीतिक दल से जुड़े शख्स रहे. कटिहार में भाजपा नेता की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हो रहे हैं. बीजेपी नेता संजीव मिश्रा के ऊपर अपराधियों ने सोमवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे उनकी मौत हो गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें