Bihar News: पटना. बिहार के शेखपुरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, उनके पति मनोज तूफानी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल सहित कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया है. इस घटना ने शेखपुरा भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह और गुटबाजी को खुलकर सामने ला दिया है. यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि शेखपुरा में भाजपा दो खेमों में बंट चुकी है. पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
घायलों का इलाज और प्राथमिकी की तैयारी
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के बाजिदपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज तूफानी और पूर्व जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल व उनके समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग चोटिल हुए. घटना के बाद सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. ए अग्रवाल ने बताया कि घायल भाजपा नेता विपिन मंडल के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं और उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ है. उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती और उनके पति मनोज यादव भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हैं.
आपसी मनमुटाव और संगठन विस्तार में अनदेखी
इस मामले को लेकर शेखपुरा टाउन थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए गए हैं. थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विपिन मंडल द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष रेशमा भारती और उनके पति मनोज यादव सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है. जिलाध्यक्ष रेशमा भारती द्वारा अपने संगठन विस्तार में वरिष्ठ नेताओं को उचित स्थान न दिए जाने के कारण यह विवाद बढ़ता रहा है. वरिष्ठ नेताओं ने जिलाध्यक्ष पर मनमानी करने और अपने मनपसंद लोगों को विभिन्न पदों पर आसीन करने का आरोप भी कई बार लगाया है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन