16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मिथिला को एक और बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सीतामढ़ी निर्मली रेलखंड का निमार्ण

Bihar News: इस रेल लाइन के बन जाने से सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के लोगों को लाभ मिलेगा और तिरहुत से कोसी का आवागमन सुगम होगा.

Bihar News: पटना. मिथिला को एक और बड़ी सौगात मिली है. सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल परियोजना को मंजूरी मिल गई है. सुपौल के विधायक और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है. बिहार के सबसे लंबे समय तक विधायक रहे बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसके लिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. इस रेल लाइन के बन जाने से सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के लोगों को लाभ मिलेगा और तिरहुत से कोसी का आवागमन सुगम होगा.

A Student Clicks A Selfie With Bihar Chief 644707 1
Bihar news: मिथिला को एक और बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सीतामढ़ी निर्मली रेलखंड का निमार्ण 3

2007 में हुआ था शिलान्यास

सीतामढ़ी -जयनगर- निर्मली करीब 188 किमी नयी रेल लाइन पर काफी दिनों से ग्रहण लगा हुआ था. वर्ष 2007 में सीमावर्ती इस नई रेल लाइन का तत्कालीन रेल मंत्री ने शिलान्यास किया था. शिलान्यास के करीब 16 साल बाद भी अभी तक इस नयी रेल लाइन के लिए भू अर्जन की कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है. केन्द्रीय बजट में नाम मात्र की राशि मिलती रही है. सीमावर्ती क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण इस योजना को ठंडे बस्ते से बाहर आ गया है.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

इस रेलखंड के बन जाने से तिरहुत प्रमंडल से कोसी प्रमंडल जाने का एक और रास्ता मिल जायेगा. रेल बजट में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी की सीतामढ़ी -जयनगर- निर्मली नई रेल लाइन के लिए प्रर्याप्त राशि मिलेगी, ताकि भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन उस वक्त लोगों को निराशा हाथ लगी थी. अब संजय झा को रेलमंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार इस रेल खंड पर जल्द कार्य आरंभ होंगे.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel