Bihar News: दिल्ली ब्लास्ट की गूंज अब बिहार तक सुनाई देने लगी है. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है. नेपाल से सटे जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं और पटना, पूर्णिया समेत राज्य के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एनआइए और एटीएस की टीमें लगातार सक्रिय हैं. प्रमुख धार्मिक स्थलों पटना साहिब गुरुद्वारा, महावीर मंदिर और मेट्रो स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
नेपाल से सटे सात जिलों में मंगलवार रात से ही कड़ी चौकसी शुरू हो गई. इन जिलों में बॉर्डर सील कर दिया गया है ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके. सुरक्षा एजेंसियों ने खासकर सीमांचल और तराई इलाकों को संवेदनशील मानते हुए यहां पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की है.
खुफिया विभाग ने इन इलाकों में स्लीपर सेल के सक्रिय होने की आशंका जताई है. दिल्ली और बिहार के बीच लगातार खुफिया इनपुट का आदान-प्रदान हो रहा है और एनआइए के अधिकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के संपर्क में हैं.
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर जांच तेज
पटना, पूर्णिया और गया एयरपोर्ट पर एटीएस और सीआइएसएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मंगलवार देर रात पटना एयरपोर्ट परिसर में सघन जांच की गई. हर वाहन और यात्री की स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई.
एयरपोर्ट प्रशासन ने फिलहाल सभी “फ्री एंट्री पास” पर रोक लगा दी है. वहीं, मेट्रो स्टेशनों विशेषकर आईएसबीटी और तनाव स्टेशन पर भी यात्रियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. रेलवे की ओर से दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ की टीमें हर स्टेशन और कोच में चेकिंग कर रही हैं.
धार्मिक स्थलों पर भी कड़ी निगरानी
दिल्ली धमाके के बाद धार्मिक स्थलों को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गई है. पटना साहिब गुरुद्वारा, महावीर मंदिर और कंकड़बाग स्थित कई मंदिरों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार “भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त जारी है और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.”
सोशल मीडिया पर फैलने वाली किसी भी अफवाह पर रोक लगाने के लिए साइबर सेल को भी एक्टिव मोड पर रखा गया है.
एनआइए की सतर्क निगाहें
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी अपनी निगरानी तेज कर दी है. सितंबर में एनआइए ने बिहार के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें से कई जगहों से संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए थे.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद एजेंसी फिर से राज्य में एक्टिव हो गई है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा समीक्षा कर रही है. एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “राज्य के हर जिले में सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जा रही है.”
बिहार पुलिस की सख्त तैयारी
बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि बाजार, मॉल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया जाए. राजधानी पटना में पुलिस ने मेट्रो स्टेशन, पार्किंग जोन और एयरपोर्ट रोड पर विशेष नाकेबंदी की है. टीएस और एटीएस की संयुक्त टीमों ने मेट्रो ट्रेन, प्लेटफॉर्म और पार्किंग परिसरों की गहन जांच की. पुलिस का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बल पूरी तरह तैयार है.
सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है.
फिलहाल बिहार में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट के बाद सतर्कता बढ़ने से यह साफ है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहतीं. राज्य के हर जिले में अब पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट्स अलर्ट मोड पर हैं.

