15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में हाइवा-ऑटो की टक्कर, गंगा स्नान करने जा रहे 8 की मौत

Bihar News: पटना में हाइवा-ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. हादसा आज (शनिवार) सुबह शाहजहांपुर थाना इलाके के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास की है.

Bihar News: पटना में हाइवा-ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मरने वालों में सात महिला और एक पुरुष शामिल है. हादसा आज (शनिवार) सुबह शाहजहांपुर थाना इलाके के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास की है. इस घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

नालंदा जिले के रहने वाले थे सभी

दनियावां थाना अध्यक्ष के अनुसार सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना के रेडी मालामा के निवासी हैं. आज अमावस्या को लेकर सभी गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे. इस हादसे में घायल हुए लोगों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. इस हादसे के बाद परिजन सड़क पर पड़ी लाशों से लिपट कर रोते दिखे हैं. इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो से खून बहकर सड़क पर बिखर गया. घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में बनेगा मछली का आधुनिक होलसेल मार्केट, डेढ़ एकड़ जमीन पर होगा निर्माण

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel