21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, इन शहरों के लिए 24 घंटे मिलेगी फ्लाइट की सुविधा

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब यहां से जल्द ही 100 विमानों का दैनिक परिचालन होगा. नए टर्मिनल भवन के तैयार होने के बाद एयरपोर्ट 24 घंटे उड़ान सेवा देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Patna Airport: बिहार की राजधानी पटना से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब अधिक फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी एयरलाइंस को लेटर लिखकर विमानों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है. दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में यहां से प्रतिदिन 100 विमानों का परिचालन शुरू होगा.

पटना से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 26 विमानों की होती है आवाजाही

फिलहाल पटना एयरपोर्ट से रोजाना करीब 80 विमानों की आवाजाही होती है. इनमें सबसे ज्यादा 26 उड़ानें दिल्ली के लिए हैं, जबकि बेंगलुरु के लिए 10 और मुंबई व हैदराबाद के लिए 8-8 विमान संचालित किए जाते हैं. इसके बावजूद दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे रूट पर यात्रियों का दबाव लगातार बना हुआ है. खासतौर पर दिल्ली रूट की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योंकि यात्री वहां से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट्स का उपयोग करते हैं.

नए टर्मिनल भवन में खड़े किए जा सकते हैं 11 विमान

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि 1,200 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल भवन ने पटना हवाई अड्डे की क्षमता में बड़ा इजाफा किया है. अब एक साथ 11 विमान यहां खड़े किए जा सकते हैं. पार्किंग और यात्रियों की सुविधाएं बढ़ने से हवाई अड्डा 24 घंटे उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.

देर रात भी फ्लाइट पकड़ सकेंगे यात्री

प्रबंधन ने विशेष रूप से एयरलाइंस से रात 11 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले भी उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया है. इस समय एयरपोर्ट पूरी तरह खाली रहता है. नई व्यवस्था से यात्रियों को देर रात और तड़के फ्लाइट पकड़ने का मौका मिलेगा.

मध्य प्रदेश के लिए अभी तक कोई फ्लाइट नहीं

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के लिए अभी तक कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है, जबकि अहमदाबाद और अन्य बड़े शहरों के लिए भी अतिरिक्त उड़ानों की आवश्यकता है. माना जा रहा है कि उड़ानों की संख्या बढ़ने से हवाई किराया भी घटेगा. चूंकि जैसे-जैसे सीटें बुक होती हैं, वैसे-वैसे किराया बढ़ता है, इसलिए अधिक फ्लाइट्स से यात्रियों को सस्ते टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

Also Read: Bihar Election 2025: दलित बस्तियों में लालू यादव भी उतार देते थे हेलीकॉप्टर, तेजस्वी ने दोहराया वही अंदाज

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel