26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के वोटों की गिनती का तरीका जानें, ऐसे चुने जाएंगे 24 नये MLC…

बिहार विधान परिषद की स्थानीय कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव की काउंटिंग गुरुवार को होनी है. मतों की गिनती किस तरह होती है और क्या है MLC चुनाव की मतगणना का अलग तरीका, यहां पढ़िये...

Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की स्थानीय कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से 24 केंद्रों पर शुरू हो जायेगी. हर निर्वाचन क्षेत्र के नाम की शुरुआत वाले जिले में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है.

14 टेबल पर मतों की गिनती

मतगणना केंद्र पर 14 टेबल पर मतों की गिनती करायी जायेगी. रिजल्ट शाम चार बजे के बाद से आने लगेंगे. इसके साथ ही विधान परिषद के चुनावी मैदान में 185 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जायेगा. मालूम हो कि इन सीटों पर सोमवार को 98% मतदान हुआ था.

ऐसे होगी मतों की गिनती

निर्वाचन आयोग ने डीएम को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. सबसे पहले हर टेबल पर बैलेट बॉक्स को खोला जायेगा. यह देखा जायेगा कि किस बैलेट बॉक्स से कितने बैलेट पेपर निकले. इसके बाद 50-50 मतपत्रों का बंडल तैयार किया जायेगा. बंडल तैयार करने के बाद उसे एआरओ के टेबल पर लाया जायेगा. उसके बाद एआरओ के पास तैयार एक स्थान पर 50-50 के बंडलों को किसी बड़े बॉक्स में डाला जायेगा. इसकी गिनती होगी. इससे पता चलेगा कि बैलेट पेपर की संख्या कितनी है. इसके बाद सभी बैलेट पेपर के बंडल को मिक्स कर दिया जायेगा. फिर उसे सभी टेबल पर 10-10 बंडल गिनती के लिए भेज दिया जायेगा.

जानिये काउंटिंग का तरीका

वैलिड मत प्राप्त होने के बाद कोटा निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. कोटे में कुल वैलिड वोटों को दो से भाग करके उसमें एक संख्या जोड़ दिया जायेगा. यानी अगर कुल वैलिड वोट 500 हुए, तो उसमें दो से भाग किया जायेगा. यानी 250 मत आने के बाद उसमें एक संख्या जोड़कर 251 कर कोटा निकला जायेगा. उसके बाद किसी भी प्रत्याशी को मिले प्रथम वरीयता के मतों की गिनती की जायेगी. उसमें अगर उसे 251 मत प्राप्त हो गये, तो वह निर्वाचित हो जायेगा.

Also Read: Bihar MLC Election 2022 Counting Live Updates: बिहार के 24 सेंटरों पर वोटों की गिनती आज, जानिये अपडेट
अगर किसी प्रतिनिधि को 251 मत प्राप्त नहीं होते…

अगर किसी प्रतिनिधि को 251 मत प्राप्त नहीं होते हैं, तो फिर सबसे कम मत पाने वाले प्रत्याशी के मतपत्रों में देखा जायेगा कि उसको कितने इनवैलिड और कितने वैलिड मत मिले हैं. वैलिड मतों को दूसरे वरीयता वाले प्रत्याशी के साथ जोड़ा जायेगा. उसके बाद भी कोटे को देखा जायेगा. अगर फिर भी कोटा यानी 251 मत नहीं मिले, तो फिर से दूसरे सबसे कम मत वाले प्रत्याशी के वैलिड मतपत्रों की वरीयता को देखा जायेगा. इस प्रकार से जब किसी प्रत्याशी को निर्धारित कोटा मिल जायेगा, तो उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा.

काउंटिंग का तरीका

एक टेबल पर करीब 500 मतपत्र भेजे जायेंगे. इनमें इनवैलिड मतपत्रों को छांटा जायेगा. साथ ही जिस प्रत्याशी की वरीयता में एक अंक मिला है, उसके पक्ष में मतपत्र रखा जायेगा. इस प्रकार से हर टेबल पर 500 बैलेट पेपर का हिसाब तैयार होगा. कितने मत इनवैलिड हुए और कितने मत किसी प्रत्याशी के पक्ष में आये. इस प्रकार से सभी वैलिड मतों की गिनती हो जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें