Bihar MLC Election Results 2022 Updates: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने सात, जदयू ने पांच, राजद ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. यहां पढ़िये काउंटिंग के हर पल का अपडेट.
1- नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू)
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू)
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलीय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)
8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (बीजेपी)
9-सारण – सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी)
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय)
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी)
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी)
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू)
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस)
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)
पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है . इसमें 14 टेबल पर मतगणना की जा रही है. प्रत्येक टेबुल पर तीन कर्मियों को तैनात किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर बाद नतीजे सामने आयेंगे. मतगणना में छह उम्मीदवारों के किस्मत का आज फैसला होना है. इनमें दो उम्मीदवार राजनैतिक दलों के हैं और शेष निर्दलीय हैं. दलीय उम्मीदवारों में कार्तिक कुमार राष्ट्रीय जनता दल से, बाल्मीकि सिंह जनता दल यूनाइटेड से हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में हरशु प्रसाद सिंह, कर्णवीर सिंह यादव, रामशंकर सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह हैं.
समस्तीपुर में विधान परिषद चुनाव की मतगणना जारी है. समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहां से एमएलसी चुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. इस बार यहांल चुनाव में 98 प्रतिशत मतदान हुए थे. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तरुण कुमार और आरजेडी प्रत्याशी रोमा भारती के बीच माना जा रहा है.
मोतिहारी के एमएस कॉलेज परीक्षा भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव की मतगणना चल रही है. पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार चुनाव मैदान में सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे है. उनमें मुख्य मुकाबला तीन प्रत्याशियों के बीच है, निवर्तमान एमएलसी व एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक महेश्वर सिह व आरजेडी प्रत्याशी व पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव के बीच कांटे की टक्कर है.
गया के जगजीवन कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है. मतगणना केंद्र और आसपास में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हैं. जिले के पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. यहां जेडीयू से मनोरमा देवी, आरजेडी से कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, एलजेपी के सत्येंद्र कुमार और दो निर्दलीय प्रत्याशी मनोरमा देवी और बबीता देवी चुनाव मैदान में हैं.
सासाराम के श्री शंकर इंटर कॉलेज में रोहतास-कैमूर स्थानीय प्राधिकार चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं, जिस पर कुल 56 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यहां चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हो रही है. मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात है. मतगणना केंद्र में प्रशासन की ओर से जारी पास रहने वालों को ही प्रवेश दिया गया है. धूम्रपान सामग्री, माचिस, मोबाइल के साथ शस्त्र को अंदर नहीं ले जाने दिया गया.
एक टेबल पर करीब 500 मतपत्र भेजे जायेंगे. इनमें इनवैलिड मतपत्रों को छांटा जायेगा. साथ ही जिस प्रत्याशी की वरीयता में एक अंक मिला है, उसके पक्ष में मतपत्र रखा जायेगा. इस प्रकार से हर टेबल पर 500 बैलेट पेपर का हिसाब तैयार होगा. कितने मत इनवैलिड हुए और कितने मत किसी प्रत्याशी के पक्ष में आये. इस प्रकार से सभी वैलिड मतों की गिनती हो जायेगी.
निर्वाचन आयोग ने डीएम को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. सबसे पहले हर टेबल पर बैलेट बॉक्स को खोला जायेगा. यह देखा जायेगा कि किस बैलेट बॉक्स से कितने बैलेट पेपर निकले. इसके बाद 50-50 मतपत्रों का बंडल तैयार किया जायेगा. बंडल तैयार करने के बाद उसे एआरओ के टेबल पर लाया जायेगा. उसके बाद एआरओ के पास तैयार एक स्थान पर 50-50 के बंडलों को किसी बड़े बॉक्स में डाला जायेगा. इसकी गिनती होगी.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए