26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: बैंगनी स्केच पेन से ही दे सकेंगे वोट, जानिये कौन होंगे मतदाता और वोटिंग का तरीका

Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद चुनाव में केवल बैंगनी स्केच पेन से ही वोट डालने की अनुमति रहेगी. सोमवार को होने वाले मतदान की प्रक्रिया और वोटर के बारे में अधिक जानकारी यहां जानें...

बिहार विधान परिषद के 01- पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार अप्रैल को चुनाव होना है. चुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जिले के कुल 23 मतदान केंद्रों पर होगा. सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित हैं.

बिहार MLC चुनाव में मतदाता

बिहार MLC चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया,जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद मतदान करेंगे. मतगणना सात अप्रैल को होगी. पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 2460 तथा महिला मतदाता की संख्या 2815 है.

मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी स्केच पेन का इस्तेमाल

निर्वाचन विभाग की ओर से कहा गया है कि मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी स्केच पेन का इस्तेमाल करना है, यह मतपत्र के साथ ही दी जाती है, अन्य कोई भी कलम या पेंसिल या बॉलपेन का इस्तेमाल नहीं करना है. अभ्यर्थी के नाम के सामने स्थित अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहली पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिखकर मतदान करना है. चुने जाने के लिए अभ्यर्थियों की संख्या एक से अधिक रहने पर भी अंक 1 सिर्फ एक ही अभ्यर्थी के सामने अंकित करना है.

Also Read: Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद चुनाव का मतदान कल, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
जानिये कहां कितने उम्मीदवार

राज्य में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम दो प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं. इसके अलावा पटना निर्वाचन क्षेत्र में छह, नालांदा निर्वाचन क्षेत्र में पांच, गया सह जहानाबाद सह अरवल निर्वाचन क्षेत्र में पांच, औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र में आठ, नवादा निर्वाचन क्षेत्र में 11, रोहतास सह कैमूर निर्वाचन क्षेत्र में नौ उम्मीदवार हैं.

सारण निर्वाचन क्षेत्र में आठ, सीवान निर्वाचन क्षेत्र में आठ, सीवान निर्वाचन क्षेत्र में आठ, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र में छह, पश्चिम चंपारण निर्वाचन क्षेत्र में सात, पूर्वी चंपारण क्षेत्र में सात, मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र में छह, वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में छह, सीतामढ़ी सह शिवहर निर्वाचन क्षेत्र में पांच, दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र में 13 उम्मीदवार हैं.

समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में आठ, मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा निर्वाचन क्षेत्र में 13, बेगूसराय सह खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र में 10, भागलपुर सह बांका निर्वाचन क्षेत्र में सात, मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र में छह, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र में सात और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें