16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deepak Prakash Wife: कौन हैं जींस-शर्ट वाले मंत्री की पत्नी साक्षी मिश्रा कुशवाहा? खूबसूरती में मॉडल को देती हैं टक्कर

Deepak Prakash Wife: बिहार की नई राजनीति में अचानक उभरे युवा मंत्री दीपक प्रकाश के साथ अब उनकी पत्नी साक्षी मिश्रा कुशवाहा भी सुर्खियों में हैं. शपथ ग्रहण के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह सादगी भरे मंत्री की पत्नी कौन हैं, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.

Deepak Prakash Wife: बिहार की राजनीति में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी चेहरे की हो रही है, तो वह हैं उपेंद्र कुशवाहा के बेटे और नीतीश की नई कैबिनेट में मंत्री बने दीपक प्रकाश. शपथ ग्रहण समारोह में जींस-शर्ट पहनकर पहुंचे दीपक प्रकाश अपनी सादगी और युवा छवि के कारण पूरे देश में वायरल हैं. लेकिन अब उनकी पत्नी साक्षी मिश्रा कुशवाहा भी चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी प्रोफाइल खंगाल रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आख‍िर बिहार के नये युवा मंत्री दीपक प्रकाश की पत्नी कौन हैं?

कौन हैं साक्षी मिश्रा कुशवाहा?

साक्षी मिश्रा कुशवाहा दीपक प्रकाश की पत्नी हैं. वे उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उनके पिता एसएन मिश्रा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. साक्षी खुद एक सोशल वर्कर हैं. वे कई सालों से सोशल एक्टिविटीज और Women Empowerment से जुड़े काम करती रही हैं. राजनीतिक घराने से आने के नाते अपने ससुर उपेंद्र कुशवाहा के लिए चुनाव में प्रचार करते नजर आती हैं. साक्षी बेबाक हैं और जमीन से जुड़ी हुई महिला हैं. उनकी सास यानि दीपक प्रकाश की मां सासाराम विधानसभा से चुनावी मैदान में थी. इस दौरान भी साक्षी चुनाव प्रचार करते नजर आईं.

Deepak Prakash Wife 4
दीपक प्रकाश की पत्नी

ब्राह्मण परिवार से आती हैं साक्षी

साक्षी ब्राह्मण परिवार से आती हैं. वहीं उनके पति दीपक कुशवाहा जाति से ताल्लुक रखते हैं. साक्षी और दीपक ने लव मैरिज की है. शादी के बाद वे अपना नाम साक्षी मिश्रा कुशवाहा लिखने लगीं. खूबसूरती में साक्षी किसी भी मॉडल को टक्कर दे सकती हैं. दीपक के कुछ करीबी बताते हैं. वे बहुत सरल जीवन जीते हैं. इसी सादगी से प्रभावित होकर साक्षी ने उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लिया था. शादी के बाद से वे पटना में ही रहती हैं.

Deepak Prakash Wife 8
ब्राह्मण परिवार से आती हैं साक्षी

इंजीनियरिंग की पढ़ाई और कॉर्पोरेट करियर के बाद राजनीति में एंट्री

दीपक प्रकाश 37 साल के हैं. पटना से 10वीं और 12 वीं की पढ़ाईं करने के बाद उन्होनें 2011 में एमआईटी मणिपाल से बीटेक की डिग्री पूरी की. उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में किया. उसके बाद नौकरी छोड़कर दीपक ने अपना बिजनेस शुरू किया. हालांकि, राजनीति में वे कभी एक्टिव नहीं रहे हैं. बिहार चुनाव 2025 में पहली बार लोगों के बीच नजर आए. जब वे अपनी मां स्नेहलता कुशवाहा के साथ सासाराम में प्रचार कर रहे थे. अब वे बिहार सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. उन्हें पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Deepak Prakash Wife 3
अपने पति के साथ साक्षी

Also Read: Bihar Politics: जहर मैंने पी लिया, तकलीफ उन्हें है कि मैं फिर से जी गया…, उपेंद्र कुशवाहा ने शायराना अंदाज में किसे दिया जवाब

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel