Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को बिहार के सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बिहार के अन्य जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले 48 घंटे के दौरान यहां के 34 जिलों में औसत दर्जे की बारिश हो सकती है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पटना, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई समेत अन्य जिलें शामिल हैं. इन जिलों में भी तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना है.
17 सितंबर के बाद इन जिलों में बारिश से राहत
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 17 सितंबर के बाद से बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग ने बताया कि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है. बाकी जिलों में मधयम दर्जे की बारिश हो सकती है. पटना, गया, नालंदा समेत अन्य जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मानसून ने फिर क्यों पकड़ी रफ्तार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है और उत्तर बिहार में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पटना में अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 32–33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25–26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

