Bihar News : बिहार के नये शिक्षा मंत्री बनाये गये मेवालाल चौधरी (Mevalal Chaudhary) पर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सूबे के नये शिक्षामंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं, अब इस पर मेवालाल ने पलटवार किया है. मेवालाल ने गुरूवार को कहा कि वह आरोप लगाने वाले पर 50 करोड़ की मानहानि करेंगे, साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को बहस करने की भी चुनौती दी है.
बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल ने गुरूवार को कहा कि तेजश्वी पढ़ाई पर क्या करेंगे बहस? उन्होंने ने कहा कि मेरे किसी भी प्रकरण में प्राथमिकी नहीं है. तेजस्वी पर तंज कसते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन पर चार्जशीट वे मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर मेवालाल के बहाने नीतीश पर हमला किया था. तेजस्वी ने लिखा था कि भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया.
उन्होंने कहा कि कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ़ कोई चार्जशीट हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला किया हो. न हमारे खिलाफ अभी कोई चार्जशीट हुई है न ही हमारे ऊपर कोई आरोप दर्ज़ हुआ है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में IPC 409, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का ईनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?' वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद नीतीश कुमार को घेरते हुए ट्वीट किया था, 'जिस भ्रष्टाचारी MLA को सुशील मोदी खोज रहे थे, उसे नीतीश ने मंत्री बना दिया