11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News – वेतन नहीं मिलने पर EO को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत

ईओ जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने वाला समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद का सफाईकर्मी राम सेवक राय की शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई. उसके शव को लेकर परिजन पटना से रोसड़ा लौट गए.

पटना. ईओ जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने वाला समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद का सफाईकर्मी राम सेवक राय की शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई. उसके शव को लेकर परिजन पटना से रोसड़ा लौट गए. इधर, शव के रोसड़ा पहुंचने पर सफाईकर्मी किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं करें इसको लेकर समस्तीपुर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को रोसड़ा बुला लिया गया है.

पिछले शुक्रवार को समस्तीपुर पुलिस ने रोसड़ा नगर परिषद के ईओ जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने के आरोप में राम सेवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रविवार की शाम सफाईकर्मी की हाजत में ही तबीयत अचानक बिगड़ गई. पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. वहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. राम सेवक के परिजन उन्हें पटना ले जाने के बजाए वापस रोसड़ा लेकर चले गए थे. हाजत में उसकी तबीयत खराब होने पर उसके साथियों ने रोसड़ा थाने में तोड़फोड़ व हंगामा किया था और उसे उसके घर लेकर चले गए थे. बीते बुधवार को रामसेवक को उसके घर के लोग वापस इलाज करवाने के लिए पीएमसीएच पटना लेकर आए थे. जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

मौत की सूचना मिलते ही पुलिस हंगामा को देखते हुए अलर्ट हो गई है.रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर थाने पहुंच गए हैं. बुधवार की घटना को देखते हुए और शव के रोसड़ा पहुंचने पर किसी प्रकार का उपद्रव न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन चौकस है. समस्तीपुर से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है.

बताते चलें कि बुधवार को सफाईकर्मी को ठेला पर रखकर सैकड़ों समर्थकों के साथ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर नारेबाजी करते हुए घर से रोसड़ा थाना परिसर में लाए. सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिला एवं पुरुषों ने थाने को घेरकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. कार्यालय में घुसकर कागजातों, कई सरकारी सामानों को नष्ट करते हुए तोड़फोड़ किया था. इसके बाद नगर परिषद कार्यालय पर आगजनी भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें