पटना. सोनीपत में चल रही 35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार की बालक और बालिका टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि बालिका वर्ग में बिहार ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले मैच में झारखंड को 45-23 और दूसरे मैच में चंडीगढ़ को 37-5 के विशाल अंतर से पराजित किया़ वहीं, बालक वर्ग में बिहार ने एकतरफा मुकाबले में असम को 56-21 से और पश्चिम बंगाल को 31-22 से मात दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

