18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Holiday Calendar 2026: सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 44 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Holiday Calendar 2026: जानिए– 2026 में कौन-कौन से त्योहार और खास दिन होंगे छुट्टी वाले, और क्यों कर्मचारी इसे कह रहे हैं ‘बोनस ईयर’.

Bihar Holiday Calendar 2026: नीतीश सरकार ने 2026 का सरकारी हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. कर्मचारियों को कुल 44 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जिनमें 11 सामान्य अवकाश, 15 सार्वजनिक अवकाश और 17 ऐच्छिक छुट्टियां शामिल हैं.सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के सुझाव पर यह फैसला लिया है. कैबिनेट की मीटिंग में इस पर मुहर लग गई है. कैलेंडर जारी होने के बाद सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

सरकार ने 2026 के हॉलीडे कैलेंडर में सभी धर्मों का ध्यान रखा है. हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के त्योहारों को छुट्टियों में शामिल किया गया है. सरकार ने कोशिश की है कि सभी को बराबर छुट्टी मिले.

सामान्य अवकाश (11 दिन)

इन छुट्टियों पर पूरे राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व शामिल हैं.

सार्वजनिक अवकाश (15 दिन)

सार्वजनिक अवकाश वे होते हैं जिन्हें राज्य सरकार त्योहारों और खास मौकों को ध्यान में रखकर घोषित करती है. इनमें होली, दिवाली, ईद, दुर्गापूजा, छठ, रक्षाबंधन जैसे त्योहार शामिल रहते हैं.

ऐच्छिक अवकाश (17 दिन)

ऐच्छिक अवकाश यानी Restricted Holiday वे होते हैं जिन्हें कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. इन छुट्टियों का फायदा सभी कर्मचारियों को मिलेगा, लेकिन इनमें से किसी को चुनना अनिवार्य नहीं होगा.

कर्मचारियों ने कहा – ‘बोनस ईयर’

कर्मचारियों का कहना है कि इस बार छुट्टियों की संख्या अच्छी-खासी है, जिससे त्योहार और पारिवारिक आयोजनों में शामिल होना आसान होगा. वहीं, ऐच्छिक छुट्टियों की लचीलापन उन्हें और राहत देता है.

Also Read: Beldaur Vidhansabha: बेलदौर विधानसभा के मतदाताओं को है विकास की आस,नहीं टूटा है उनका सरकार पर विश्वास

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel