34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जातिवादी होता तो कैथोलिक से नहीं करता शादी, बोले तेजस्वी यादव- पढ़ाई के लिए लड़कियों को विदेश भेजेगी सरकार

बिहार सरकार अब लड़कियों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने खुले मंच से कहा कि यहां की छात्राओं को पढ़ाई के लिए हम विदेश भेजेंगे.

पटना. बिहार सरकार अब लड़कियों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने खुले मंच से कहा कि यहां की 100 टॉपर छात्राओं को पढ़ाई के लिए हम विदेश भेजेंगे. तेजस्वी यादव ने छात्राओं से कहा कि किसी भी चीज की अगर उन्हें जरूरत हो तो सीधा उनसे संपर्क करें. उनकी हर जरुरत को पूरा किया जायेगा. तेजस्वी ने कहा कि जो लोग हमें नहीं निजी तौर पर नहीं जानते हैं वो मेरे बारे में कहते हैं कि हम लोग जातिवादी है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर मैं जातिवादी होता तो मेरी शादी कैथोलिक परिवार में होती. जाति धर्म से ऊपर संविधान है और देश संविधान से चलता है.

बिहार की लड़कियां आगे बढ़ती हैं, तो राज्य का नाम रोशन होगा

पटना वीमेंस कॉलेज में बने नये सभागार के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कॉलेज की छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उनकी तुलना माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से की. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की लड़कियां आगे बढ़ती हैं, तो राज्य का नाम रोशन होगा. तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता पटना यूनिवर्सिर्टी के छात्र रहे हैं और हमारी बहनें यहां पढ़ी हैं. हम चाहते हैं कि यहां की लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें और बिहार के विकास में योगदान दें. उन्होंने कहा कि बिहार के जो टॉपर्स बच्चें हैं अगर उन्हें देश से बाहर जाकर पढ़ाई करनी है, तो सरकार ऐसे बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी.

अपने बूते बिहार सरकार जितना बन रहा है कर रही है

इस दौरान मंच पर मौजूद सांसद रविशंकर प्रसाद से तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग कर दी. तेजस्वी ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के विकास के लिए बिहार सरकार भी अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रही है. सरकार ने 300 करोड़ रुपए पटना विश्वविद्यालय को दिया है. अगर पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाता है, तो बहुत अच्छा होगा. बिहार सरकार बजट का 16 फीसदी शिक्षा पर खर्च कर रही है. अपने बूते बिहार सरकार जितना बन रहा है कर रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें