31.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar News: वैशाली में नदी के पानी का बढ़ा दबाव, टूटा बांध, समस्तीपुर में फैला बाढ़ का पानी

वैशाली जिले में स्लूइस गेट के निकट बना फ्लैंक टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है. बाढ‍़ का पानी समस्तीपुर जिले में भी प्रवेश कर चुका है.

वैशाली जिले के महनार प्रखंड की सरमस्तपुर पंचायत के बाजीतपुर में वाया नदी के पानी के दबाव के कारण स्लूइस गेट के निकट बना फ्लैंक टूट जाने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. नदी से पानी निकल कर तेजी से वैशाली जिले के सरमस्तपुर पंचायत सहित समस्तीपुर जिले के कुछ पंचायतों को फैलने लगा है.

टूटे हुए हिस्से की मरम्मत का कार्य मंगलवार की शाम में शुरू किया गया, जो अभी भी चल रहा है. मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे सरमस्तपुर पंचायत अंतर्गत बाजीतपुर में वाया नदी के किनारे स्लूइस गेट के निकट बना फ्लैंक पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 15 फीट में फ्लैंक पूरी तरह टूट कर पानी के साथ बह गया. जिस कारण बाया नदी का पानी सरमस्तपुर पंचायत सहित समस्तीपुर जिले के कुछ पंचायतों को प्रभावित कर रहा है.

Also Read: Bihar Weather Today: चक्रवात के कारण बिहार में मौसम का बदला मिजाज, पटना समेत कई जिलों में आज भी बारिश

इन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्थानीय निवासी मोहम्मद मोख्तार आलम ने बताया कि सुबह में जब फ्लैंक टूटा उसके बाद मस्जिद की माइक से लोगों को इसकी सूचना दी गयी, ताकि कोई दुर्घटना का शिकार न हो. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पेड़ काटकर एवं बांस आदि डालकर पानी के बहाव को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन पानी नहीं रुका.

सूचना देने के कई घंटे बाद प्रशासन पानी के बहाव को रोकने हेतु सक्रिय हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की संध्या लगभग तीन बजे के बाद से जल निस्सरण विभाग, बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं स्थानीय प्रशासन ने टूटे हुए हिस्से में बालू भरा बोरा आदि रखने का काम शुरू किया है. बताया गया कि जितना गहराई और लंबाई में फ्लैंक टूटा है. वह भरने में पूरी रात निकल जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें