19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार के भागलपुर में उफनाई कोसी नदी में पलटी नाव, देर रात का भयावह वीडियो देख सहम जायेंगे!

Bihar Flood: बिहार में गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफनाई हुई है. इस बीच भागलपुर के नवगछिया में रविवार की देर रात कोसी नदी में महिलाओं और बच्चों से भरी नाव पलट गई. नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

Bihar Flood: बिहार के भागलपुर में देर रात बड़ा हादसा हुआ. रविवार की रात को जिले के नवगछिया अनुमंडल के कोसकीपुर महादलित टोला के पास कोसी नदी में नाव पलट गई. नाव महिलाओं और बच्चों से भरी थी. वे सभी शिव चर्चा सुनने के लिए जा रहे थे. लेकिन, कोसी नदी में अचानक से नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, नाव पर उसकी क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिसके कारण यह घटना हुई.

बाल-बाल बचे नाव सवार लोग

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 11 नंबर वार्ड के पास नाव कोसी नदी के किनारे से थोड़ी दूर ही गई थी कि वह पलट गई. हालांकि, नदी में गिरीं महिलाएं और बच्चे स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ग्रामीणों ने की 5 नाव के संचालन की मांग

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रंगरा अंचलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के लिए पांच नावें प्रदान की गई हैं, लेकिन वर्तमान में केवल तीन नावें ही संचालित हो रही हैं. कोसकीपुर की आबादी लगभग 4000 से 5000 के बीच है. ऐसे में ग्रामीणों का मानना है कि इतनी बड़ी आबादी के लिए कम से कम पांच नावों का संचालन होना आवश्यक है.

लोगों को हो रही भारी परेशानी

नावों की कमी के कारण इलाके के निवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में अतिरिक्त नावों की व्यवस्था करने की मांग जोर पकड़ रही है.

बिहार की कई नदियां उफनाई

मालूम हो बिहार में लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण गंगा, कोसी, गंडक, पुनपुन, सोन समेत कई नदियां उफनाई हुई है. भागलपुर में गंगा का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद ग्रामीण इलाकों के बाद अब तो शहरी इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

(अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट)

Also Read: जन्माष्टमी पर इस्कॉन पटना में 2 दिनों का भव्य आयोजन, विदेशों से आयेंगे श्रद्धालु, 8 देशों के फूलों से सजेगा श्रीकृष्ण का दरबार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel