21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बेगूसराय के बलिया में बाढ़ का भयावह मंजर कैमरे में कैद, नदी की धार देख सहम जायेंगे!

Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में वीडियो बेगूसराय जिले का है जहां के बलिया में हाहाकार मचा है. गंगा नदी की तेज धार देख लोग सहमे हुए हैं. कई गांव और स्कूल में बाढ़ का पानी घुस चुका है.

Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ के कारण भयावह स्थिति बन गई है. कई वीडियो बेगूसराय जिले के सामने आए हैं, जिसमें गंगा नदी की तेज धार लोगों को डरा रही है. जिले के बलिया इलाके में बाढ़ के कारण स्थिति भयावह बन गई है. कहीं घुटने भर पानी तो कहीं कमर भर पानी में घुसकर लोग आने-जाने के लिए मजबूर हैं. गांव में बाढ़ का पानी घुसने के कारण घर, स्कूल, दुकानें और सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी है.

बाढ़ के बीच से भयावह तस्वीर

बाढ़ पीड़ितों के बीच से आई तस्वीर भयावह है. इसमें गांव और कई इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. लोग आने-जाने के लिए जुगाड़ लगाकर चचरी नाव का सहारा ले रहे हैं. सड़क डूब जाने के कारण वहां से नदी तेज धार के साथ बह रही है. जिसके कारण लोग डरकर और धीरे-धीरे किसी तरह नदी पार कर रहे हैं. खेतों में पानी घुस जाने के कारण फसलें बर्बाद हो गई है.

जान जोखिम में डाल कर पार कर रहे नदी

वहीं, स्कूल के चारो तरफ पानी भर जाने के कारण बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कई लोग जान जोखिम में डालकर किसी तरह नदी की तेज धार को पार कर रहे हैं. कई घरों के चारों तरफ पानी लग जाने के कारण लोग भय के साए में दिन-रात गुजार रहे हैं. उन्हें डर है कि अगर इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ता गया तो उन्हें घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा.

Also Read: Bihar News: बस एक क्लिक और बिहार के सभी विभागों की जानकारी होगी आपके सामने, जानिए कैसे…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel