16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: थावे होकर चलेगी यह त्योहार स्पेशल ट्रेन, अब नहीं रहेगी गोरखपुर-छपरा से ट्रेन पकड़ने की मजबूरी…

Bihar Train News: गोपालगंज के थावे होकर त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाया जाना है. इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है. अब गोपालगंज के थावे से लोगों को गोरखपुर या छपरा नहीं जाना पड़ेगा.

Bihar Train News: गोपालगंज के थाने से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए खुशखबरी है. त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष पहल की है. दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं (05060/05059) त्योहार विशेष ट्रेन चलायी जाएगी. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी.

थावे जंक्शन से भी होकर गुजरेगी ट्रेन

इस ट्रेन का सबसे बड़ा लाभ गोरखपुर सहित बिहार के यात्रियों को मिलेगा क्योंकि यह गोपालगंज जिले के थावे जंक्शन से भी होकर गुजरेगी. थावे जंक्शन के यात्रियों के लिए यह ट्रेन विशेष राहत साबित होगी. रेल प्रशासन के अनुसार, 05060 लालकुआं-कोलकाता त्योहार विशेष ट्रेन 04 सितंबर से 13 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी.

ALSO READ: Video: बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या का Live वीडियो, लुटेरे से उलझे नवीन तो चार गोली मारी

कोलकाता से प्रत्येक शनिवार को चलेगी ट्रेन

वापसी यात्रा में 05059 कोलकाता-लालकुआं ट्रेन 06 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से चलेगी. कुल 10 फेरों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी और यात्री समय पर टिकट बुक कर लाभ उठा सकते हैं.

लालकुआं से कब खुलेगी ट्रेन

यह ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.35 बजे खुलेगी और गोरखपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.50 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद यह सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैण्डेल व नैहाटी होते हुए उसी रात 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

रात में 11.20 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी ट्रेन

प्रत्येक शनिवार को सुबह 5.00 बजे कोलकाता से चलने वाली यह ट्रेन उसी रात 11.20 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद यह तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 3.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी.

क्या होगा इस ट्रेन से फायदा

त्योहारों के मौसम में बिहार से उत्तराखंड व बंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. थावे जंक्शन से सीधे इस ट्रेन की सुविधा मिलने से जिले के यात्रियों को गोरखपुर या छपरा जाकर ट्रेन पकड़ने की परेशानी नहीं होगी. स्थानीय व्यापारी, छात्र और नौकरीपेशा वाले लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel