41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: बेतिया में संदिग्ध स्थिति में किसान की मौत, जाने क्या है पूरा मामला

Crime News बिहार के बेतिया जिला के एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को एक घर में शव पड़े होने की सूचना मिली. घर भीतर से बंद था. जांच के लिए एलएसएल की टीम को बुलाया गया. शव के पास से कोल्ड ड्रिंक के बोतल में तरल पदार्थ जब्त किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Crime News बिहार के बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिगांछापर गांव में संदिग्ध स्थिति में एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिगांछापर गांव निवासी दिलीप शुक्ल (42) के रूप में की गयी है. सिंगाछापर चौक स्थित उसके निर्माणाधीन भवन से गुरुवार की सुबह पुलिस ने दिलीप का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि परिजन पट्टीदारों पर भूमि विवाद के कारण जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. एफएलएस की टीम व पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोल्ड ड्रिंक के बोतल में तरल पदार्थ जब्त

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को एक घर में शव पड़े होने की सूचना मिली. घर भीतर से बंद था. जांच के लिए एलएसएल की टीम को बुलाया गया. शव के पास से कोल्ड ड्रिंक के बोतल में तरल पदार्थ जब्त किया गया है. इसे जांच के लिए भेजा जाएगा. लोगों से पूछताछ में पता चला कि दिलीप शुक्ल अत्यधिक शराब का सेवन करते थे. शराब के सेवन के कारण उसका लीवर डैमेज हो गया था, जिससे वे हमेशा बीमार रहते थे. चिकित्सकों ने उन्हें शराब से दूर रहने को कहा था. बुधवार की शाम से ही उसका फोन रिसीव नहीं हो रहा था. शराब के मामले में वे पूर्व में दो बार जेल जा चुके थे.


मृतक की बड़ी पुत्री शालू कुमारी ने बताया कि गांव में उसके पिता के दो घर हैं. दोनों घर की दूरी करीब 500 मीटर है. निर्माणाधीन घर में उसके पिता अकेले रहते थे. शाम को खाना खाकर सोने चले गये थे. गुरुवार के सुबह मजदूर काम करने गये तो दरवाजा भीतर से बंद था. दरवाजा तोड़कर लोग भीतर गये तो शव पड़ा था. मुंह से खून निकल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.


शालू कुमारी ने बताया कि गांव में स्थित साढ़े तीन कट्ठा जमीन को लेकर उसके पिता का पट्टीदारों से विवाद चल रहा था. इस कारण उसे के पिता को जान मारने की धमकी भी मिली थी. उसने आरोप लगाया कि इसी वजह से पट्टीदारों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसके पिता को मार डाला है.

दिलीप शुक्ला की तीन पुत्री वह एक पुत्र है. वे खेती-बारी का काम करते थे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया की मामले की जांच हो रही है. अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें… BPSC Students Protest: 70वीं बीपीएससी री- एग्जाम को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel