19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Voting : संख्या में नहीं प्रतिशत में बढोतरी,10 वर्षों में बदल गये हैं रिकॉर्ड वोटिंग के मायने

Bihar Election Voting : बिहार विधानसभा के पहले चरण की 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. पहले चरण में आजादी के बाद से अब तक का रिकार्ड 64.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Bihar Election Voting : पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को 64.64 फीसदी वोटिंग हुई, जो अब तक की सर्वाधिक है. यह पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब सात प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा शाम छह बजे तक है. अंतिम आंकड़ा आने के बाद इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, अभी एक चरण का मतदान बाकी है. इससे पहले 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 62.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. यदि लोकसभा चुनाव की बात करें, तो 1998 में बिहार में 64.6 प्रतिशत वोट पड़े थे. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक चली. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा.

Bihar Election: 2015 व 2020 के मतदान संबंधी आंकड़े

  • 2015 विधानसभा चुनाव
  • कुल मतदान- 56.88 प्रतिशत
  • महिला मतदान- 60.48 प्रतिशत
  • पुरुष मतदान- 53.32 प्रतिशत
  • 2020 विधानसभा चुनाव
  • कुल मतदान – 57.29 प्रतिशत
  • महिला मतदान- 56.69 प्रतिशत
  • पुरुष मतदान- 54.45 प्रतिशत

Bihar Election: वास्तविक वोट डालने वालों की संख्या समान

बिहार विधानसभा के लिए 2000 में हुए चुनाव में सबसे अधिक 62.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. यदि लोकसभा चुनाव की बात करें, तो 1998 में बिहार में 64.6 प्रतिशत वोट पड़े थे. यह बढ़ी हुई वोटिंग और भी महत्वपूर्ण इसलिए मानी जा रही है कि हाल ही में हुई विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान 47 लाख (6%) नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये गये थे. इसके बाद राज्य में कुल वोटर की संख्या 7.89 करोड़ से घट कर 7.42 करोड़ रह गयी. सांख्यिकीय रूप से देखें, तो वोटरों की संख्या कम होने से मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है, यदि वास्तविक वोट डालने वालों की संख्या समान रहे. उदाहरण के तौर पर यदि पहले 100 में से 60 लोगों ने वोट डाले, तो मतदान प्रतिशत 60% हुआ. अगर वोटरों की संख्या घट कर 80 रह जाये और वही 60 लोग वोट डालें, तो प्रतिशत बढ़ कर 75% हो जायेगा.

Also Read: Bihar Election 2025: संसदीय चुनाव की जननी मतदान में फिसड्डी, विधानसभा चुनाव में ये रहे वोटिंग के आंकड़े

Bihar Election: अधिक वोटिंग अब सत्ता विरोधी रुझान नहीं

हाल महीनों में राज्य सरकार द्वारा की गयी घोषणाएं व कैश ट्रांसफर या विपक्ष के हर घर नौकरी के वादे का भी असर हो सकता है. हालांकि, यह महिलाओें के खातों में कैश ट्रांसफर का असर है या हर घर नौकरी के वादे का, यह रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. अब सवाल उठता है कि उच्च मतदान का मतलब सत्ता विरोधी लहर या अधिक बहुमत के साथ सरकार की वापसी है? आम तौर पर यह माना जाता है कि उच्च मतदान सत्ता विरोधी रुझान की ओर इशारा करता है. लेकिन, हाल के दशक में हुए चुनावों में इसके उलट परिणाम आया था़ छत्तीसगढ़ में 2008 से 2013 के बीच मतदान 7% बढ़ा, लेकिन बीजेपी दोनों बार जीती़ इसी तरह मध्य प्रदेश में 2003 से 2013 के बीच मतदान 67.25% से बढ़कर 72.07% हुआ, फिर भी बीजेपी लगातार तीन बार जीती़ इसलिए बिहार में भी नतीजे पर निर्णायक प्रभाव का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी़.

Also Read: Bihar Election Result: बिहार में रिकार्ड वोटिंग, 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel