मुख्य बातें
Bihar Election Result: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बिना खून-खराबा के पूरा हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में इस बार रिकार्ड मतदान हुआ है. आजदी के बाद हुए अब तक के मतदान प्रतिशत के मुकाबले इस बार अधिक मतदान दर्ज किया गया है. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार 64.7 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. रिकार्ड वोटिंग का फायदा और नुकसान दोनों होता है. वर्ष पहले तक रिकार्ड वोटिंग को सत्ता के खिलाफ जनादेश माना जाता था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में यह ट्रेंड बदला है और कई राज्यों में रिकार्ड वोर्टिग सत्ता के पक्ष में देखने को मिली है.
Bihar Election Result: पांच सीटों पर रिकार्ड वोटिंग करेगा खेला
बिहार विधानसभा चुनाव में रिकार्ड वोटिंग कई सीटों पर परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन सबसे अधिक असर उन सीटों पर देखने को मिलेगा, जहां पिछली बार काफी कम अंतर से जीत और हार तय हुई थी. इनमें वो पांच सीटें भी शामिल हैं, जिन पर 2020 के चुनाव में हार-जीत का अंतर 1000 वोटों से कम का रहा था. ये सीटें हैं बखरी, बरबीघा, भोरे, मटिहानी और हिलसा. उस चुनाव में इन पांच सीटों में से तीन पर जेडीयू और एक सीपीआई और एक पर तत्कालीन लोकजनशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज किया था. बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी और सीपीआईएमएल को एक-एक सीट पर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.
Bihar Election Result: कितने वोट के अंतर से हुई थी जीत-हार
- बखरी- 777
- बरबीघा-113
- भोरे-469
- मटिहानी-333
- हिलसा-12
Bihar Election Result: इस बार कितने हुए मतदान
- बखरी- 68.88
- बरबीघा-61.44
- भोरे-62.54
- मटिहानी-69.82
- हिलसा-61.82
Bihar Election Result: बखरी फिर जीत पाएगी सीपीआई
बेगूसराय की बखरी सीट की. पिछले चुनाव में सीपीआई ने यहां पर बीजेपी को केवल 777 वोट से हराया था. सीपीआई को 72177 और बीजेपी 71400 मिले थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने यह सीट लोजपा (रामविलास) को दे दी है. लोजपा (आर) ने संजय पासवान को टिकट दिया है. वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआई ने अपने विधायक सूर्यकांत पासवान पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
Bihar Election Result: बरबीघा पिछले चुनाव में कम में हुई थी कांग्रेस की हार
शेखपुरा जिले की बरबीघा सीट पर पिछले चुनाव में हार जीत का अंतर मात्र 113 वोटों का था. यहां से जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के त्रिशूलधारी सिंह को हराया था. जेडीयू को 39878 और कांग्रेस को 39765 वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में जेडीयू ने अपने विधायक का टिकट काटकर कुमार पुष्पंजय को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर त्रिशूलधारी सिंह पर ही भरोसा जताया है. जेडीयू से टिकट न मिलने के बाद से निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं.
Bihar Election Result: भोरे सीट का कैसा रहेगा इस बार परिणाम
2020 के चुनाव में गोपालगंज जिले की भोरे सीट पर हार जीत का अंतर केवल 462 वोटों का था. जेडीयू के सुनील कुमार ने सीपीआई एमएल के जितेंद्र पासवान को हराया था. यहां जेडीयू को 74067 और सीपीआई-एमएल को 73605 वोट मिले थे. इस बार जेडीयू के टिकट पर सुनील कुमार एक बार फिर मैदान में हैं. वहीं एक मामले में जेल की सजा होने की वजह से सीपीआई एमएल को अपना उम्मीदवर बदलना पड़ा है. उसने दिल्ली के जेएनयू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Bihar Election Result: मटिहानी में रिकार्ड वोटिंग का किसे होगा फायदा
बेगूसराय जिले की मटिहानी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में हार जीत का फैसला केवल 333 वोटों से हुआ था. 2020 के चुनाव में तत्कालीन एलजेपी को केवल इसी सीट पर सफलता मिली थी. एलजेपी के राज कुमार सिंह ने जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो को हराया था. एलजेपी को 61364 और जेडीयू को 61031 वोट मिले थे. राज कुमार सिंह ने बाद में पाला बदल कर जेडीयू का दामन थाम लिया था. जेडीयू ने उन्हें टिकट दिया है. पिछले चुनाव में जेडीयू के टिकट पर लड़े नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो इस बार राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
Bihar Election Result: हिलसा का वो 12 वोट शक्ति को अब तक दे रहा टीस
नालंदा जिले की हिलसा सीट बिहार की वह सीट है, जहां 2020 के चुनाव में हार-जीत का फैसला सबसे कम वोट से हुआ था. उस चुनाव में जेडीयू के कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने राजद के अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को केवल 12 वोटों के अंतर से हराया था. जेडीयू को 61,848 वोट और राजद को 61,836 वोट मिले थे. इस बार ये दोनों उम्मीदवार एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इसलिए देशभर के निगाहें इस सीट के मुकाबले पर लगी हुई हैं.
Also Read: Bihar Election Result: बिहार में रिकार्ड वोटिंग, 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

