16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: सीट बंटवारे की सियासी बैठक, मांझी से रणनीति पर धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट की मुलाकात आज

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में हलचल तेज हो चुकी है. विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी पारी की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के बीच आज होने वाली अहम बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं. यह मुलाकात न केवल सीटों के बंटवारे की दिशा तय करेगी, बल्कि एनडीए के भीतर चुनावी समीकरणों को भी नया आकार दे सकती है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भाजपा और हम पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर आज एक निर्णायक बैठक होने जा रही है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री व बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दोपहर 12 बजे पटना के सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी से मुलाकात करेंगे. सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है. माना जा रहा है कि आज की बातचीत में सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है.

सीट बंटवारे और गठबंधन रणनीति पर होगी गहन चर्चा

इस मुलाकात का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर रणनीति तय करना है. पिछले कुछ हफ्तों से भाजपा और हम पार्टी के बीच लगातार संवाद चल रहा है, लेकिन आज की बैठक को निर्णायक माना जा रहा है. भाजपा नेतृत्व की ओर से स्पष्ट रणनीति के साथ धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट चौधरी मांझी से मिलेंगे.

चर्चा में उन सीटों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां भाजपा और हम पार्टी के बीच सीधा मुकाबला या संभावित तालमेल हो सकता है. भाजपा की ओर से संभावित सीटों की सूची, संगठन की स्थिति और मतदाताओं की धारणा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा.

पहली बार सीधे शीर्ष नेतृत्व की बैठक, बढ़ी राजनीतिक गर्मी

इससे पहले दोनों दलों के बीच कई चरणों में बातचीत हो चुकी है, लेकिन यह पहली बार है जब भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सीधे जीतन राम मांझी से मुलाकात कर रहा है.

मांझी ने पहले ही संकेत दिए थे कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ने के पक्ष में है. सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार चयन पर अंतिम निर्णय आज की बैठक के बाद ही लिया जाएगा.

रणनीति से लेकर प्रचार अभियान तक, तय होगी चुनावी दिशा

पटना के सरकारी आवास में दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में केवल सीटों का ही नहीं, बल्कि पूरे चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है. इसमें उम्मीदवार चयन, प्रचार अभियान के स्वरूप और मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने के तरीकों पर भी विमर्श किया जाएगा. भाजपा की ओर से धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट चौधरी चुनावी माहौल, जनाधार और संभावित सहयोगी सीटों का पूरा खाका लेकर बैठक में शामिल होंगे.

सभी की निगाहें टिकीं, बड़ा सियासी संदेश देगा नतीजा

इस मुलाकात को लेकर बिहार के राजनीतिक हलकों में उत्सुकता चरम पर है. यह बैठक न केवल भाजपा और हम के बीच तालमेल की दिशा तय करेगी, सीट बंटवारे और गठबंधन रणनीति को लेकर होने वाले फैसले आने वाले दिनों में बिहार के चुनावी परिदृश्य को निर्णायक रूप से प्रभावित करेंगे.

Also Read: Rajgir Cricket Stadium : बिहार को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट का नया अड्डा, 40 हजार की क्षमता वाला भव्य स्टेडियम तैयार

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel