ePaper
Live Updates

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live: 122 सीटों पर उत्सवी माहौल में खत्म हुआ मतदान, वोटिंग का बना नया रिकार्ड

11 Nov, 2025 6:20 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live: 122 सीटों पर उत्सवी माहौल में खत्म हुआ मतदान, वोटिंग का बना नया रिकार्ड

Bihar Election 2025 Live

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर 3 करोड़ 70 लाख मतदाताओं में 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो एक रिकार्ड है. दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गया. इसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 1165 है, जबकि महिला उम्मीदवार 136 महज हैं. 122 सीटों में 101 सीट जहां सामान्य वर्ग के लिए हैं, वहीं 19 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
6:10 PM. 11 Nov 256:10 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मोतिहारी में फर्जी वोटिंग का मामला

मोतिहारी पुलिस ने फर्जी वोट डालने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. ढाका विधानसभा के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 352 और 356 पर दूसरे के नाम पर बुर्का पहनकर वोट डालने आई तीन महिलाओं सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है.

5:56 PM. 11 Nov 255:56 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘भ्रामक’ पोस्ट के लिए राजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उस पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि राजद के सोशल मीडिया पोस्ट से मतदान के दिन मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई है और इसे “मतदाताओं की धारणा में हेरफेर” करने का प्रयास बताया.

5:44 PM. 11 Nov 255:44 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: शाम 5 बजे तक किशनगंज में पड़े सबसे अधिक वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. किशनगंज में सबसे अधिक वोट पड़े हैं. यहां 76.79 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे कम मतदान नवादा में हुआ है. यहां महज 57.11 प्रतिशत मतदान हो पाया है. लेकिन यह आंकड़ा भी पिछले तमाम चुनाव में हुए मतदान से अधिक हैं.

5:39 PM. 11 Nov 255:39 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. अतिसंवेदनशील 1202 मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे मतदान संपन्न हो गया. कहीं से किसी प्रकार की हिंसा की कोई सूचना नहीं है.

5:16 PM. 11 Nov 255:16 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live: 1202 बूथों पर पांच बजे मतदान खत्म

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी है. अतिसंवेदनशील 1202 बूथों पर शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया. कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतार मौजूद है, वहां कतार में लगे वोटरों को मतदान का मौका दिया जा रहा है. अन्य सीटों पर छह बजे तक मतदान होना है.

4:59 PM. 11 Nov 254:59 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव: भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, ‘दो तिहाई से अधिक बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी.’

4:23 PM. 11 Nov 254:23 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: शाम छह बजे आयेगा Exit Poll

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शाम लगभग 5 बजे समाप्त होगा. इसके तुरंत बाद, शाम 6:30 बजे, चुनाव विश्लेषक अपने एग्जिट पोल अनुमान जारी करना शुरू कर देंगे. टुडेज़ चाणक्य, एक्सिस माई इंडिया, सीवोटर, सीएसडीएस और टाइम्स नाउ जैसी पोलिंग एजेंसियां ​​मतदान समाप्त होने के बाद अपनी सीटों का अनुमान जारी करेंगी. एग्जिट पोल अनुमानों, विश्लेषण और अन्य विस्तृत जानकारी देखते रहिए प्रभात खबर पर लाइव अपडेट….

3:52 PM. 11 Nov 253:52 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: 61 धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी के बूथ में धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री लेशी सिंह ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.

3:45 PM. 11 Nov 253:45 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान, किशनगंज में सबसे अधिक पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक मतदान किशनगंज में हुआ है. वहां 66 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. कभी नक्सल ग्रस्त इलाका रहा जमुई में भी इसबार बंपर मतदान देखने को मिल रहा है. यहां 63 प्रतिशत मतदान हुए हैं. गया में भी 62 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

3:43 PM. 11 Nov 253:43 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान, किशनगंज में सबसे अधिक पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक मतदान किशनगंज में हुआ है. वहां 66 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. कभी नक्सल ग्रस्त इलाका रहा जमुई में भी इसबार बंपर मतदान देखने को मिल रहा है. यहां 63 प्रतिशत मतदान हुए हैं. गया में भी 62 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

3:03 PM. 11 Nov 253:03 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: जहानाबाद. घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव बूथ संख्या 220 पर दो गुटो के बीच हुई मारपीट बाद छावनी में तब्दील हुआ इलाका.

3:00 PM. 11 Nov 253:00 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने परिवार संग किया मतदान, कहा- एनडीए की ही बनेगी सरकार

गयाजी: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिले के महकार गांव में अपने परिवार संग मतदान किया. वे अपने परिजनों संग मध्य विद्यालय, महकार पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ संख्या 44 पर मतदान किया. मतदान करने के बाद मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि परिवार संग अपने गांव के बूथ पर हमने मतदान किया है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. हमलोग एनडीए के पक्षधर हैं और जो अब तक जानकारी मिल रही है उसके आधार पर लगभग 80% मतदान एनडीए के ही पक्ष में हुआ है. निश्चित रूप से चुनाव बाद एनडीए की सरकार बनेगी. चुनाव बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं.

2:59 PM. 11 Nov 252:59 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने परिवार संग किया मतदान, कहा- एनडीए की ही बनेगी सरकार

गयाजी: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया जिले के महकार गांव में अपने परिवार संग मतदान किया. वे अपने परिजनों संग मध्य विद्यालय, महकार पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ संख्या 44 पर मतदान किया. मतदान करने के बाद मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि परिवार संग अपने गांव के बूथ पर हमने मतदान किया है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. हमलोग एनडीए के पक्षधर हैं और जो अब तक जानकारी मिल रही है उसके आधार पर लगभग 80% मतदान एनडीए के ही पक्ष में हुआ है. निश्चित रूप से चुनाव बाद एनडीए की सरकार बनेगी. चुनाव बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं.

2:34 PM. 11 Nov 252:34 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

जहानाबाद घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव बूथ संख्या 220 पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट. वोट देने के दौरान दो गुटों में हुई झड़प, करीब आधा दर्जन लोग हुए जख्मी. स्थिति तनाव पूर्ण. मौके पर काफी संख्या में पहुँची पारा मिलिट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा. फिलहाल मामला कराया गया शांत.

2:17 PM. 11 Nov 252:17 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

जहानाबाद घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव बूथ संख्या 220 पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट. वोट देने के दौरान दो गुटों में हुई झड़प, करीब आधा दर्जन लोग हुए जख्मी. स्थिति तनाव पूर्ण. मौके पर काफी संख्या में पहुँची पारा मिलिट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा. फिलहाल मामला कराया गया शांत.

2:12 PM. 11 Nov 252:12 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पैसे बांटने के आरोप में गिरफ्तार

नरकटियागंज में राजद प्रत्याशी दीपक यादव के लिए वोटरों को पैसा बांटते हुए उनके एक समर्थक गिरफ्तार हुए हैं. ग्रामीणों ने पकड़ के उन्हें पुलिस के हवाले किया है.

2:11 PM. 11 Nov 252:11 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पैसे बांटने के आरोप में गिरफ्तार

नरकटियागंज में राजद प्रत्याशी दीपक यादव के लिए वोटरों को पैसा बांटते हुए गिरफ्तार हुए हैं. ग्रामीणों ने पकड़ के पुलिस के हवाले किया है.

1:58 PM. 11 Nov 251:58 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पैसे बांटने के आरोप में गिरफ्तार

नरकटियागंज में राजद प्रत्याशी दीपक यादव के लिए वोटरों को पैसा बांटते हुए उनके एक समर्थक गिरफ्तार हुए हैं. ग्रामीणों ने पकड़ के उन्हें पुलिस के हवाले किया है.

1:56 PM. 11 Nov 251:56 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: विधायक डॉ. प्रेम कुमार साइकिल से पहुंचे मतदान केंद्र

गया: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री और गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने मतदान के दिन एक अनोखी मिसाल पेश की. वे गया शहर के बाटा मोड़ स्थित अपने मतदान केंद्र पर साइकिल चलाकर पहुंचे. उनका यह कदम सादगी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से था.

1:50 PM. 11 Nov 251:50 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: चार सीटों पर दोपहर एक बजे तक पड़े 50 प्रतिशत से अधिक वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में चार सीटों पर दोपहर 1 बजे तक ही आधे से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. सबसे अधिक किशनगंज में मत पड़े हैं. इसके अलावा गया, बांका और जमुई में भी मत प्रतिशत 50 प्रतिशत से ऊपर है.

1:45 PM. 11 Nov 251:45 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत पड़े वोट, गया और बांका में आंकड़ा 50 के पार

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में रिकार्ड मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे ही गया और बांका में आधे से अधिक वोटर मतदान कर चुके हैं. दूसरे चरण में एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जो अब तक हुए तमाम चुनावों में हुए मतदान से कहीं ज्यादा है.

1:44 PM. 11 Nov 251:44 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत पड़े वोट, गया और बांका में आंकड़ा 50 के पार

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में रिकार्ड मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे ही गया और बांका में आधे से अधिक वोटर मतदान कर चुके हैं. दूसरे चरण में एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जो अब तक हुए तमाम चुनावों में हुए मतदान से कहीं ज्यादा है.

1:34 PM. 11 Nov 251:34 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: रायपुरा बूथ पर वोट देने के विवाद में मारपीट

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के रायपुरा बूथ पर वोट देने के विवाद में मारपीट हुई .महादलित परिवारों पर हमला किया गया. इस घटना में दो महिला सहित छह लोग घायल हुए हैं. रायपुरा बूथ निवर्तमान विधायक और औरंगाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे आनंद शंकर सिंह का है और उनका गांव भी है.

1:26 PM. 11 Nov 251:26 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: लौरिया विधान सभा क्षेत्र के गंडक दियारे में पुरुषों से तीन गुनी अधिक लंबी दिखी महिलाओं की कतार.

1:26 PM. 11 Nov 251:26 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: जोकीहाट में एआईएमआईएम व जन सुराज कार्यकर्ता में नोक-झोंक

Bihar Election 2025 Live: जोकीहाट के महलगांव थाना अंतर्गत मसूरिया में AIMIM व जनसुराज के कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक का मामला आया सामने.

1:25 PM. 11 Nov 251:25 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: लौरिया विधान सभा क्षेत्र के गंडक दियारे पुरुषों तीन गुनी दिखी महिलाओं की कतार.

1:03 PM. 11 Nov 251:03 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: लौरिया विधान सभा क्षेत्र के गंडक दियारे में पुरुषों से तीन गुनी अधिक लंबी दिखी महिलाओं की कतार.

12:40 PM. 11 Nov 2512:40 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: जोकीहाट में एआईएमआईएम व जन सुराज कार्यकर्ता में नोक-झोंक

Bihar Election 2025 Live: जोकीहाट के महलगांव थाना अंतर्गत मसूरिया में AIMIM व जनसुराज के कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक का मामला आया सामने.

12:39 PM. 11 Nov 2512:39 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: अररिया में वोटरों को नहीं मिला नाव, किया वोट का बहिष्कार

अररिया विधानसभा के बूथ संख्या 33 व रानीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 373 व 374 पर ग्रामीणों ने नदी में पानी होने और प्रश्न के स्तर से नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के विरोध में किया मतदान का विरोध प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के समझाने पर मतदान के लिये राजी हुए मतदाता.

12:16 PM. 11 Nov 2512:16 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय बूथ नम्बर 48 पर वोट गिरा बाहर निकले जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह एवं इनके पुत्र अभिनव कुमार सिंह.

12:12 PM. 11 Nov 2512:12 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: नेपाल सीमा पर खास चौकसी

दिल्ली में बम ब्लास्ट और विधानसभा चुनाव को देखते हुए रक्सौल में नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नेपाल से आने वाले लोगों के समान की मेटल डेडक्टर से जांच की जा रही है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे है.

12:07 PM. 11 Nov 2512:07 PM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सड़क व पुल नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

परवाहा (अररिया). रानीगंज विधानसभा के दो मतदान केंद्र पर अभी तक एक भी मतदाता मतदान नहीं किए हैं.रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत के मतदान केंद्र 373,374 पर मतदाता मतदान नहीं करने गए हैं. कालाबलुआ वार्ड संख्या एक,दो,तीन,चार के मतदाता को मतदान करने के लिए फारिया नदी पार करके मतदान केंद्र पर जाना होता है.लेकिन नदी पार करने के लिए मतदाताओं को नाव नहीं है.जिस कारण मतदाताओं ने वोट नहीं करने का फैसला लिया है.आपको बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी इस बूथ पर मतदान का बहिष्कार हुआ था.लेकिन प्रशासन के द्वारा काफी समझाने – बुझाने के बाद मतदाता मतदान किए थे.लेकिन इस बार मतदाता मतदान करने को तैयार नहीं है.

11:52 AM. 11 Nov 2511:52 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मोहनिआ के 76 बूथ संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग के लिए लाइन में लगी आधी आबादी

11:51 AM. 11 Nov 2511:51 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मोहनिआ के 76 बूथ संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग के लिए लाइन में लगी आधी आबादी

11:49 AM. 11 Nov 2511:49 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मतदान करने आये दंपति की पिटाई

सिकटी विधानसभा के बुथ संख्या 85 मवि खरसिया हरिजन टोला में मतदान करने गये पति-पत्नी कंचन देवी व पति सुरेंद्र शर्मा को सीमा सुरक्षा बलों के द्वारा लाठी से पीटा गया, इसको लेकर लोगों जम कर हंगामा किया गया, जिसके बाद पुलिस को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत की गई, इसके बाद मतदान शुरू हुआ.

11:47 AM. 11 Nov 2511:47 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: धीमे मतदान से गुस्से में लोग

कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा के फलका गिरयामा बूथ संख्या 68 में मतदान धीमे गति से होने पर पार्टी कार्यकर्ताओ में झड़प, फ़ोर्स पर मारपीट का आरोप, लोगों ने किया हंगामा, सीडीपीओ कर रहे कैंप.

11:43 AM. 11 Nov 2511:43 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा में अपने पैतृक गांव कोनार में किया मतदान.

11:40 AM. 11 Nov 2511:40 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकार्ड मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. किशनगंज में सबसे अधिक और मधुबनी में सबसे कम मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया है.

11:38 AM. 11 Nov 2511:38 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकार्ड मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.

11:36 AM. 11 Nov 2511:36 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकार्ड मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. किशनगंज में सबसे अधिक और मधुबनी में सबसे कम मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया है.

11:18 AM. 11 Nov 2511:18 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण के मतदान के बीच अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे. उनके साथ विजय चौधरी भी कार्यालय पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

11:14 AM. 11 Nov 2511:14 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: ग्राम पिछुलिया थाना छक्करबंधा में पहली बार मतदान हो रहा है.

10:56 AM. 11 Nov 2510:56 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बागरानी मिर्जापुर के मतदाताओं ने डोंक नदी नाव से पारकर मतदान केंद्र संख्या-55 पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

10:28 AM. 11 Nov 2510:28 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे पोलिंग बूथों पर बंपर वोटिंग

इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. युवा, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी में वोटिंग को लेकर गज़ब का जोश नजर आ रहा है. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

10:15 AM. 11 Nov 2510:15 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान

गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कमालपुर, हिंदी के बूथ पर 2 घंटा बाद 9 बजे मतदान हुआ प्रारंभ. कमालपुर के ग्रामीण पक्की सड़क निर्माण को लेकर अड़े हुए थे. बीडीओ, सीओ गोविंदपुर थाना प्रभारी के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि 15 दिनों के बाद इसमें कार्य लगा दिया जाएगा. मौके पर काफी संख्या में प्रशासन मुश्ताक दिखे.

9:51 AM. 11 Nov 259:51 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है- दिलीप जायसवाल

बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से करीब-करीब NDA के सभी उम्मीदवारों से बात करने का मौका मिला. चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है. सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गई है. मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अपना मतदान अवश्य करें…”

9:47 AM. 11 Nov 259:47 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले दो घंटे का मतदान पूरा हो चुका है. दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान हुए हैं. बूथों पर लंबी कतार लगा हुई है. गया में सबसे अधिक 15.95 प्रतिशत मतदान हुआ है, वहीं मधुबनी में सबसे कम 13.25 प्रतिशत लोग ही मत डाले हैं.

9:46 AM. 11 Nov 259:46 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले दो घंटे का मतदान पूरा हो चुका है. दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान हुए हैं. बूथों पर लंबी कतार लगा हुई है. गया में सबसे अधिक 15.95 प्रतिशत मतदान हुआ है, वहीं मधुबनी में सबसे कम 13.25 प्रतिशत लोग ही मत डाले हैं.

9:34 AM. 11 Nov 259:34 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: NDA के पक्ष में मतदान करें- जीतनराम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान पर कहा, “लोगों से मेरी दिल से अपील है, जिस प्रकार से आप लोगों ने 6 तारीख को मतदान किया. आज उससे भी ज्यादा मतदान करें और NDA के पक्ष में मतदान करें… आज सड़कें अच्छी बन गई हैं, बिजली 24 घंटे आ रही है… अस्पताल में दवाइयां हैं, नहीं तो पहले जानवर बैठते थे… इससे अ्च्छी सरकार नहीं हो सकती है. हम जनता से अपील करते हैं कि खूब वोट दें और NDA के पक्ष में वोट दें.”

9:32 AM. 11 Nov 259:32 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: वोटिंग से रोके जाने का आरोप

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने कहा, ‘पोलिंग बूथ संख्या 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. मैंने डीएम से बात की है. अभी जो हालात हैं, वो गलत हैं. लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखें. मुझे बस इतना पता है कि सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़े होंगे, वही सरकार बनाएगा.”

9:29 AM. 11 Nov 259:29 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुबह 8:12 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू

कटिहार जिला के कोढ़ा विधानसभा में दूसरे चरण मतदान में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बूथ संख्या 327, नक्कीपुर विद्यालय पर सुबह 8:10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका. मतदाताओं ने बताया कि करीब दो घंटे से लाइन में खड़े रहने के बावजूद वे मतदान नहीं कर पाए. अधिकारियों ने मशीन खराब होने की बात कही. मतदाता मोहम्मद जब्बार और मोहम्मद नईम ने बताया कि दो घंटे इंतजार के बाद आखिरकार सुबह 8:12 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. देर से शुरुआत के बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है.

9:27 AM. 11 Nov 259:27 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: अररिया विधानसभा क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 प्राथमिक विद्यालय सगुना बूथ नम्बर 33 में पुल नहीं तो वोट नहीं का किया गया बहिष्कार.

9:23 AM. 11 Nov 259:23 AM. 11 Nov

गया में एक बूथ पर मतदाताओं का मेला..

9:21 AM. 11 Nov 259:21 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही- शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने कहा, “मैं शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही हूं. मुझे बेहद खुशी है कि बिहार के लोग विकास के लिए वोट कर रहे हैं. 30 साल पहले के सुपौल, जब मैं शादी के बाद पहली बार यहां आई थी, और आज के सुपौल में बहुत अंतर है. मुझे खुशी है कि मैं आज यहां वोट डाल रही हूं. मुझे गर्व महसूस हो रहा है.”

9:19 AM. 11 Nov 259:19 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: बिहार में बदलाव की लहर है- मृत्युंजय तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिस तरह बिहार की जनता ने पहले चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, वैसा ही उत्साह दूसरे चरण में भी लोगों में देखने को मिल रहा है. बिहार में बदलाव और बिहार के भविष्य के निर्माण के लिए वोट देने निकले लोगों को हम सलाम करते हैं… बिहार में बदलाव की लहर है. दूसरे चरण के मतदान में भी तेजस्वी यादव और महागठबंधन को अपार जनसमर्थन मिलने वाला है…”

9:17 AM. 11 Nov 259:17 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मतदाताओं पर किया जा रहा लाठीचार्ज, पप्‍पू यादव का बड़ा आरोप

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने कहा, ‘पोलिंग बूथ संख्या 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. मैंने डीएम से बात की है. अभी जो हालात हैं, वो गलत हैं. लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखें. मुझे बस इतना पता है कि सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़े होंगे, वही सरकार बनाएगा.”

9:15 AM. 11 Nov 259:15 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं- PM मोदी

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है. इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के वोटर्स से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, बिहार “विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.”

https://x.com/narendramodi/status/1988054066060984569?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1988054066060984569%7Ctwgr%5E3c9dc732a09a42d97307ffd3208f3e548c4d9fdc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.republicbharat.com%2Felections%2Fbihar-assembly-election%2Fbihar-election-live-updates-voting-for-the-second-phase-of-elections-live-news

9:15 AM. 11 Nov 259:15 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं- PM मोदी

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है. इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के वोटर्स से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, बिहार “विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.”

https://x.com/narendramodi/status/1988054066060984569?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1988054066060984569%7Ctwgr%5E3c9dc732a09a42d97307ffd3208f3e548c4d9fdc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.republicbharat.com%2Felections%2Fbihar-assembly-election%2Fbihar-election-live-updates-voting-for-the-second-phase-of-elections-live-news

9:13 AM. 11 Nov 259:13 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पिछले चरण में रिकॉर्ड को आज ब्रेक करिए- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए. बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए. अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए. जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए.”

8:59 AM. 11 Nov 258:59 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: बांका जिले के कटोरिया विधानसभा के बौसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 242 पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण करीब 1 घंटा विलंब से मतदान आरंभ हुआ. हालांकि इस दौरान मतदाता आक्रोशित भी हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडीओ हर्ष पराशर के साथ पहुंची टेक्निकल टीम के द्वारा ईवीएम को दुरुस्त करने के बाद मतदान आरंभ हो गया.

8:51 AM. 11 Nov 258:51 AM. 11 Nov

मेजरगंज में सुबह से ही मतदाताओं के उत्सुकता, लगी लंबी कतारें.

8:45 AM. 11 Nov 258:45 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: 62 पूर्णिया सदर विधानसभा के मध्यविद्यालय जनता चौक पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने किया मतदान

8:44 AM. 11 Nov 258:44 AM. 11 Nov

फतेहपुर में भैंस पर सवार होकर वोट देने पहुंचा युवा मतदाता.

8:42 AM. 11 Nov 258:42 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: बांका में बोट बहिष्कार

बांका.बांका विस के बाराहाट प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 88 एवं 89 पथरा पर जगधात्री पूजा के दौरान के प्रशासन के द्वारा की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने किया बोट बहिष्कार ,सूचना पर पहुंची बीडीओ को व थानाध्यक्ष के द्वारा मतदाता को समझाने का किया जा रहा प्रयास.

8:40 AM. 11 Nov 258:40 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: किशनगंज समेत 4 जिलों में 5 बूथों पर EVM खराब.

8:31 AM. 11 Nov 258:31 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट. सुपौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 190 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन अपनी पत्नी के साथ किया मतदान.

8:30 AM. 11 Nov 258:30 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट. सुपौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 190 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन अपनी पत्नी के साथ किया मतदान.

8:15 AM. 11 Nov 258:15 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: नयागांव मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद अमिट स्याही दीखाती जमुई भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह

8:14 AM. 11 Nov 258:14 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: बंजरिया. नरकटिया विधानसभा के गोबरी गांव स्थित बूथ संख्या 287, 288, 289, 290 पर अभी तक नहीं शुरू हो सका है मतदान. वोट बहिष्कार कर रहे है ग्रामीण.

8:14 AM. 11 Nov 258:14 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मोतिहारी विधानसभा के पटोरा लाल टोला हाई स्कूल स्थित बूथ नंबर 246 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है.

8:13 AM. 11 Nov 258:13 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: फारबिसगंज विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय खजूरबड़ी में सुबह से ही लगी है लंबी कतार

8:11 AM. 11 Nov 258:11 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार

औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है, यहां ग्रामीण मतदाता वोट नहीं डाल रहे हैं. लोगों ने बताया कि चार महीने पहले ही जिले के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बूथ पर 353 वोट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनाई गई है, जिसके कारण मतदान का बहिष्कार किया गया है.

8:10 AM. 11 Nov 258:10 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: नवादा के बूथ संख्या 392 पर ईवीएम में गड़बड़ी

नवादा के बूथ संख्या 392 पर ईवीएम में गड़बड़ी की जानकारी आ रही है. बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है, लेकिन EVM में गड़बड़ी के कारण आधे घंटे बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.

8:09 AM. 11 Nov 258:09 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: बस एक मौका चाहती हूं: ज्योति सिंह

काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा, “जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें. बस एक मौका चाहती हूं. जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं. लोग भी आकर बोल रहे हैं। परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा.”

8:06 AM. 11 Nov 258:06 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: वोट बहिष्कार का लिया निर्णय

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के हसौड़ापर बूथ के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय. मतदाताओं का कहना है कि जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक वह वोट नहीं करेंगे.

8:01 AM. 11 Nov 258:01 AM. 11 Nov

भागलपुर के समीक्षा भवन में बना कंट्रोल रूम में उपस्थित जिलाधिकारी एवं एसपी

8:00 AM. 11 Nov 258:00 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: सुपौल बूथ संख्या 192 प्राथमिक विद्यालय कोसी कॉलोनी मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े महिला एवं पुरुष मतदाता.

7:59 AM. 11 Nov 257:59 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: मोतिहारी विधानसभा के पटोरा लाल टोला हाई स्कूल स्थित बूथ नंबर 246 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है.

7:58 AM. 11 Nov 257:58 AM. 11 Nov

फुलपरास के बूथ संख्या 26 ,27

7:58 AM. 11 Nov 257:58 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: किसी भी आपत्ति पर तत्काल निर्णय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मधुबनी जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह 5:00 बजे से ही चुनाव गतिविधियां शुरू हुई. डीएम आनंद शर्मा सुबह 5:00 बजे से ही जिले के सभी मतदान केदो की गतिविधियों पर नजर बनाए रखे थे. डीएम के निर्देश के बाद 7:00 बजे जिले के सभी 11 विधानसभा छात्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू की गई. इस बीच जिला पदाधिकारी द्वारा किसी भी आपत्ति पर तत्काल निर्णय लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता रहा..

7:49 AM. 11 Nov 257:49 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: शहरी क्षेत्र में मतदान धीमी

मोतिहारी. मोतिहारी विधानसभा के शहरी क्षेत्र में अभी मतदान की गति धीमी है, धर्म समाज चौक बूथ 45-46 पर थोड़ी भीड़ देखी ,197 पर दो तीन वोटर खड़े थे, सूरज की रोशनी तेज निकलने के साथ भीड़ बढ़ने की संभावना है.

7:48 AM. 11 Nov 257:48 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: रजौली विधानसभा सभा 235 के हरदिया स्थित प्राथमिक विद्यालय सिंगर खास में बूथ संख्या 368 एवं 367 पर कतार में लगे वोटर.

7:43 AM. 11 Nov 257:43 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: किशनगंज – बलिया पंचायत के उ0म0 विद्यालय बलिया में बूथ न0 48 में प्रातः 7 बजे लाइन में मतदान को लेकर खड़े मतदाता

7:42 AM. 11 Nov 257:42 AM. 11 Nov

बूथ संख्या 384, 385 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलावरण खुरणडा

7:41 AM. 11 Nov 257:41 AM. 11 Nov

औरंगाबाद के नवीनगर विधान सभा क्षेत्र के बारुण प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 70 पर लंबी कतार.

7:40 AM. 11 Nov 257:40 AM. 11 Nov

किशनगंज – कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 253, 254 पीएस अंधआकोल.

7:39 AM. 11 Nov 257:39 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर

232 बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान संख्या 252 पर मतदान कर लौटने के बाद प्रभात खबर को मतदाता रसलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले बार हुए मतदान की तुलना में इस बार प्रशासनिक स्तर पर बहुत बेहतर व्यवस्था है प्रशासन मतदाताओं को कतरबढ़ कर मतदान की व्यवस्था की है, इससे काफी शांति व्यवस्था बनी हुई है. नागेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया रसलपुर पंचायत नगर प्रखंड गया

7:36 AM. 11 Nov 257:36 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: 232 बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के रसलपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रसलपुर में मतदान केंद्र संख्या 252 पर पहली बार मतदान करती सोनल सिंह और अमरजीत कुमार,

सोनम सिंह का कहना है कि हमारे एक मतदान से या फिर हर किसी के एक मतदान से खासकर युवाओं द्वारा किए गए मतदान से छात्रों का भविष्य सुधर सकता है.

7:35 AM. 11 Nov 257:35 AM. 11 Nov

त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 176,177,178 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटकुरिया

7:33 AM. 11 Nov 257:33 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पहला मतदान डाला

अतरी विधानसभा क्षेत्र 233 के 318 बूथ नंबर पर सवसे पहला मतदान 422 नंबर के राकेश सिंह उर्फ़ पप्पु सिंह ने किया. उन्होंने बताया की यह विश्वास है की शांतिपूर्ण मतदान होगा, क्यों की मतदाता काफी जागरूक हों चुके है.

7:31 AM. 11 Nov 257:31 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: पहला मतदान डाला

अतरी विधानसभा क्षेत्र 233 के 318 बूथ नंबर पर सवसे पहला मतदान 422 नंबर के राकेश सिंह उर्फ़ पप्पु सिंह ने किया. उन्होंने बताया की यह विश्वास है की शांतिपूर्ण मतदान होगा, क्यों की मतदाता काफी जागरूक हों चुके है.

7:26 AM. 11 Nov 257:26 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: हम जीत के लिए आश्वस्त हैं : पवन खेड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर की सुबह से मतदान हो रहा है, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. चुनाव के अंतिम चरण से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनने जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं. हमारे समर्थकों और मतदाताओं में जो उत्साह देखा गया है, उससे पता चलता है कि हमारी सरकार बनने जा रही है.

7:25 AM. 11 Nov 257:25 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live: हमने जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा : दीपांकर भट्टाचार्य

महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमने जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा और इस दौरान साफ दिख रहा है कि बिहार में बदलाव की लहर है. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में कमी, 200 यूनिट बिजली फ्री, कर्ज के बोझ से महिलाओं को मुक्ति, किसानों को सुरक्षा, कानून का शासन और हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उस पर काम हो सके, उसको केंद्र करते हुए हमने चुनाव प्रचार संचालित किया. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव प्रचार में लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. लोगों ने जोश-खरोश के साथ चुनाव लड़ा, और एक-एक वोट के लिए लड़ाई लड़ी गई. उन्होंने पहले चरण के मतदान के आंकड़ों में हुई वृद्धि को लेकर कहा कि यह सरकार बदलने की चाहत है, सत्ता-विरोधी लहर है। जब-जब लोग बदलाव चाहते हैं, तो वह वोटों में दिखता है.

7:25 AM. 11 Nov 257:25 AM. 11 Nov

Bihar Election 2025 Live : तीन दलों के अध्यक्ष चुनावी मैदान में

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मतदाता तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण के मतदान में तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों में से लोजपा (रामविलास) के राजू तिवारी गोविंदगंज से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की किस्मत कुटुंबा में दांव पर लगी है. टेकारी से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के भाग्य का फैसला भी मंगलवार को मतदाता करेंगे.

विज्ञापन
विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें