Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. चुनावी जंग शुरू होने में महज 27 दिनों का समय शेष है. तारीखें सामने आ चुकी हैं. इस बार दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. इलेक्शन कमीशन ने इसको लेकर 6 नवंबर और 11 नवंबर की तारीखें तय कर दी हैं. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इसी के साथ बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज है. एनडीए में भी अभी तक सब कुछ साफ नहीं हो पाया है. चिराग पासवान और एनडीए के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत जारी है. दूसरी तरफ बिहार में बनी नयी पार्टी जनसुराज ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एनडीए और महागठबंधन की ओर से कैंडिडेट्स के नाम घोषित किये जाने बाकी हैं.
AI कंटेंट को लेकर चुनाव आयोग सख्त
चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर 2025 को तारीखों की घोषणा की थी. इसी के साथ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दिया गया. इलेक्शन कमीशन ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. आचार संहिता के नियम इंटरनेट और सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले कंटेंट पर भी लागू होंगे. AI कंटेंट को लेकर चुनाव आयोग अब सख्त दिख रहा है.
बिहार चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट्स नीचे दिये गये हैं...

