Bihar Election 2025 : पटना. विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीति भावना में बह कर आपत्तिजनक पोस्ट मत लिखिए, आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर फेसबुक, एक्स, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक, भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट डालनेवालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक 22 आपत्तिजनक लिंक के आधार पर 14 हैंडलर्स के विरुद्ध छह प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें आचार संहिता उल्लंघन के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आइटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल का गठन
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार सोशल मीडिया पर भी निगेहबानी कड़ी कर दी गयी है. बिहार पुलिस विभाग में फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया की निगरानी के लिए सोशल मीडिया मानीटरिंग सेल का गठन किया गया है. यह विशेष सेल 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन कार्यरत है, जिसके लिए तीन पालियों में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
वाचलिस्ट में कई लोग
सोशल मीडिया पर लिखी हुई किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी पोस्ट, वीडियो आदि मिलने पर यह सेल मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है. ऐसे सोशल मीडिया ग्रुप, प्रोफाइल, चैनल आदि के एडमिन या सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिन हैंडल्स या प्लेटफार्म पर बार-बार भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है, उन्हें वाचलिस्ट में रखा गया है, ताकि अगली बार किसी भी तरह की गलत पोस्ट करने पर तुरंत ब्लाक करने की कार्रवाई की जा सके.
9031829067 पर करें शिकायत
ईओयू अधिकारियों ने आमलोगों से इंटरनेट मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक एवं संयमित उपयोग करने की अपील की है. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाले पोस्ट या साम्रगी के संबंध में मोबाइल नंबर 9031829067 या ई-मेल आइडी ([email protected]) पर सूचना देने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा है कि वैचारिक रूप से किसी का विरोध लोकतंत्र में किया जा सकता है, लेकिन अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

