16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: कभी नक्सलियों का आंगन था बिहार का यह विधानसभा, आज बनी मंत्री पद के लिए लक्की सीट

Bihar Election 2025:कैमूर के चैनपुर विधान सभा क्षेत्र का नाम जेहन में आते ही जंगल पहाड़ों की तस्वीर सामने आ जाती है. 2005 के पहले इस विधान सभा के वोटों का फैसला बंदूक की नोकों पर हुआ करता था. नक्सली बारूदों की धमक और गमक कर्मनाशा नदी पार कर उत्तरप्रदेश, झारखंड और आज के छत्तीसगढ़ जिले तक सुनी और महसूस की जाती थी.

Bihar Election 2025: विकास कुमार, भभुआ: जंगल-पहाड़ और सरहदों के बीच बसा कैमूर का चैनपुर विधान सभा क्षेत्र कभी नक्सलियों का आंगन बना था, लेकिन अब मंत्री पद के लिये सबसे भाग्यशाली सीट माना जा रहा है. इसलिये इस क्षेत्र में पार्टी के टिकट को लेकर भी कई दावेदार सामने आ जाते हैं. यह विधानसभा कभी नक्सलियों का गढ़ था. मावोवादियों के इस गढ़ में चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती थी. कभी नक्सली आंगन में फूलने फलने वाले चैनपुर विधान सभा में अब लोक तंत्र की खुश्बू की महक मिलने लगी है.

मंत्री पद के लिए लक्की सीट बना चैनपुर विधानसभा

कैमूर का यह एकलौता विधान सभा क्षेत्र है, जहां से अलग अलग पाटियों के चार मंत्री बनाये गये. कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट भौगोलिक और राजनीतिक दोनों लिहाज से बेहद खास है. क्योंकि चैनपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, इसके साथ ही अधौरा-चैनपुर प्रखंड के पहाड़ी इलाकों वाले वनवासियों के कई गांव और पहाड़ की तराई का मैदानी क्षेत्र आने से यहां की सामाजिक बनावट और चुनावी माहौल का ताना बाना हमेशा से थोड़ा अलग रहा है. वर्तमान में चैनपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा से राजद में गये बृज किशोर बिद, बसपा से जदयू में गये मो. जमा खां, बसपा के धीरज सिंह तथा जनसुराज से हेमंत चौबे चुनाव मैदान में है.

कैमूर की चारों सीटों में चैनपुर विधानसभा भाग्यशाली

कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों में चैनपुर सबसे भाग्यशाली माना जाता है. अब तक यहां से चार विधायक मंत्री पद तक पहुंच चुके हैं. जिसमें भाजपा के लाल मुनी चौबे, राजद के महाबली सिंह, भाजपा के बृज किशोर बिंद और बसपा से जदयू में गये मोहम्मद जमां खां नाम शामिल हैं. बीएचयू के छात्रसंघ के नेता लालमुनी चौबे पहली बार 1972 में जनसंघ पार्टी के भगवा ध्वज को लहरा कर विधायक बने थे. वे चार बार विधायक चुने गये और बिहार सरकार में मंत्री भी बने रहे. हालांकि चार बार इस विधान सभा से चुनाव जीतने वालों में काराकाट लोक सभा के पूर्व सांसद महाबली सिंह का भी नाम है. जो दो बार बहुजन समाज पार्टी और दो बार राजद के टिकट के पर चुनाव जीते थे और मंत्री बनाये गये.

लालू-राबडी की सरकार में जगदानंद सिंह बनें थे मंत्री

भाजपा के पूर्व विधायक बृज किशोर बिंद 2009, उप चुनाव 2010 तथा 2015 का चुनाव जीत कर तीकड़ी लगाये और इनको भी सरकार में मंत्री बनाया गया. मंत्री पद के लिये सबसे तेज छलांग लगाने वालों में चैनपुर विधान सभा से बसपा के विधायक बने मो. जमा खां का नाम आता है, जो अपने पहले उड़ान में जदयू में शामिल होकर मंत्री पद पा गये. हालांकि जिले से किसी एक विधायक को अधिक बार मंत्री बनने की गणना में रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के राजद नेता जगदानंद सिंह का नाम है. जो लालू प्रसाद और राबडी देवी की सरकार में 15 वर्षों तक लगातार मंत्री बने रहे.

चैनपुर विधान सभा में कोई भी एक दल नहीं बना सका दबदबा

चैनपुर विधान सभा में अब तक कोई भी एक दल अपना दबदबा नहीं बना सका है. कभी कांग्रेस ने मजबूती दिखाई, तो बाद में राजद और बसपा ने भी तीन-तीन बार जीत हासिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. यहां तक कि जनसंघ, भाजपा और जनता पार्टी भी इस सीट पर जीत का स्वाद चख चुकी हैं. यही कारण है कि आज भी सभी बड़ी पार्टियां चैनपुर को ‘लकी सीट’ मानकर अपने कब्जे में करने की कोशिश में जुटी रहती हैं. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल लगभग 3 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता हैं. इनमें ओबीसी वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और दलित मतदाताओं के साथ साथ जीत हार में पहाड़ के मतदताओं की भूमिका निर्णायक भूमिका मानी जाती है. ब्राह्मण, राजपूत, राजभर, मुस्लिम, कुर्मी-कोइरी और बिंद जाति की जनसंख्या भी चुनावी संतुलन तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

चैनपुर विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास

  • 2020 का विधानसभा चुनाव परिणाम
कुल मतदाताओं की संख्या303576
कुल पोल वोट253712
मत प्रतिशत67.85%
विजेतामोहम्मद जमा खान
पार्टी BSP
कुल प्राप्त मत95245
मत प्रतिशत46.24%
उपविजेताब्रिजकिशोर बिंद
पार्टीबीजेपी
कुल प्राप्त मत70951
मत प्रतिशत34.45%
तीसरा स्थाननीरज पांडेय
पार्टीनिर्दलीय
कुल प्राप्त मत13119
मत प्रतिशत6.37%
चौथा स्थानप्रकाश कुमार सिंह
पार्टीकांग्रेस
कुल प्राप्त मत7231 (मत प्रतिशत – 3.51%)

चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक निर्वाचित विधायकों की सूची

वर्षनिर्वाचित विधायक का नामपार्टी का नाम
1952गुप्त नाथ सिंहINC
1967मंगल चरण सिंहINC
1969बद्री सिंहप्रजा सोशलिस्ट पार्टी
1972लाल मुनी चौबेभारतीय जनसंघ
1977लाल मुनी चौबेजनता पार्टी
1980लाल मुनी चौबेBJP
1985परवेज एहसान खानINC
1990लाल मुन्नी चौबेBJP
1995महाबली सिंहबीएसपी
2000महाबली सिंहबीएसपी ( जीत के बाद राजद में शामिल हुए)
2005(फरवरी)महाबली सिंहराजद
2005(अक्तूबर)महाबली सिंहराजद
2009 (उप चुनाव) बृजकिशोर बिंद बीजेपी
2010ब्रिज किशोर बिंदबीजेपी
2015ब्रिज किशोर बिंदबीजेपी
2020मोहम्मद जमा खानबीएसपी ( जीत के बाद जदयू में शामिल हुए)
  • चैनपुर विधानसभा से सबसे कम हार जीत का अंतर 2015 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला, जहां भाजपा के बृजकिशोर बिंद ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद जमा खान को कड़े मुकाबले में मात्र 671 मतों से पराजित किया.
  • चैनपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा अंतर से हार जीत का आंकड़ा भी मोहम्मद जमा खान और बृजकिशोर बिंद के बीच ही देखने को मिला. 2020 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जमा खान ने भाजपा के बृजकिशोर बिंद को 24294 मतों से पराजित किया था.

2000 से 2020 तक के चैनपुर विधानसभा का चुनाव परिणाम

महाबली सिंह (बीएसपी)27077
किशोर प्रसाद21975
हार जीत का अंतर5102
2005फरवरी
महाबली सिंह (राजद) 39988
ब्रजकिशोर बिंद (बीएसपी)37762
हार जीत का अंतर2226
2005अक्टूबर
महाबली सिंह (राजद)34655
बृजकिशोर बिंद (बीजेपी)32739
हार जीत का अंतर1916
2010अक्टूबर
ब्रजकिशोर बिंद (बीजेपी)46510
डॉ.अजय आलोक (बीएसपी)32930
हार जीत का अंतर13580
2015नवंबर
बृज किशोर बिंद (बीजेपी)58913
मोहम्मद जमा खान (बीएसपी)58242
हरजीत का अंतर671
2020नवंबर
मोहम्मद जमा खान (बीएसपी)95245
बृज किशोर बिंद (बीजेपी)70951
हर जीत का अंतर24294

Also Read: Bihar Election 2025: जब 1977 में पहली बार जीप से नामांकन करने गये थे लालू, आज बेटे के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे राघोपुर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel